IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी, रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को बाहर कर ऋषभ पंत को दिया मौका

By Akash Ranjan On November 6th, 2022
जिम्बाब्वे

टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 WORLD CUP) के 42वें मुकाबले में आज यानी 06 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे (INDIA vs Zimbabwe) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले खेला जाने वाला है। अपने पिछले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को करीबी मुकाबले में हराया था। वहीं जिम्बाब्वे को अपने आखिरी गेम में नीदरलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

सेमीफइनल की बात करें तो टीम इंडिया सेमीफइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। वहीं जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस मैच में भारत का लक्ष्य जीत का होगा ऐसा करने से भारत अपने ग्रुप में टॉप पर मौजूद रहेगी। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ मैच में बड़ा उलटफेर करने की फ़िराक़ में है।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : आख़िरी लीग मैच में भारत और जिम्बाब्वे मेलबर्न की पिच पर होगी आमने सामने, बल्लेबाज़- गेंदबाज़ किसे मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता टॉस, चुनी पहले बल्लेबाज़ी

साउथ अफ्रीका की हार से भारत पंहुचा सेमीफइनल में

दरअसल नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सुपर-12 में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। बता दें ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचन के लिए फेवरेट माना जा रहा था लेकिन बैक टू बैक दो मैचों में पाकिस्‍तान और फिर नीदरलैंड से करारी शिकस्त मिलने के बाद टेम्‍बा बावुमा की कप्‍तानी वाली अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है।

वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम के हारने के बाद टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है। बता दें भारतीय टीम के सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया है। बता दें अफ्रीका टीम के पांच मैचों में सिर्फ पांच अंक ही रहे। उसका नेट रनरेट घटकर +0.864 हो गया। वहीं अफ्रीकी टीम के बाहर होते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसके हारने का फायदा पाकिस्तान और बांग्लादेश को होगा। दोनों के बीच होने वाले अगले मैच के विजेता को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी।

IND vs ZIM : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (c), रेजिस चकबवा (wk), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Tags: टी20 वर्ल्ड 2022, भारत और जिम्बाब्वे, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड,