IND vs ZIM: सूर्यकुमार यादव का शॉट ऑफ़ द टूर्नामेंट देखा क्या? ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हैरतअंगेज शॉट का VIDEO हुआ वायरल

By Akash Ranjan On November 7th, 2022
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी है। हर मैच दर मैच सूर्य का बल्ला आग उगल रहा है। सूर्यकुमार जिस अंदाज में टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं, उसे देख पूरी दुनिया के फैंस उनकी काबिलियत का लोहा मान चुकी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कुछ ऐसी तस्वीर देखने को मिली जब सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 25 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली।

सूर्यकुमार ने अपनी तूफानी पारी के दौरान वैसे तो कई बेहतरीन और खूबसूरत शॉट खेले लेकिन आखिरी ओवर में उनके बल्ले से निकले एक हैरतअंगेज शॉट ने सभी को दांतो तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया। सूर्या ने बड़े ही अजीब ढ़ंग से ये शॉट खेला जिस पर उन्होंने छक्का बटोरा।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : “मेरा प्लान काफी क्लियर है कि…” प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने खोला अपनी तूफानी बल्लेबाजी का राज़

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शॉट ऑफ़ द टूर्नामेंट

दरअसल, आखिरी ओवर में रिचार्ड नगवारा गेंदबाजी करने आए। नगवारा ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लो फुलटॉस फेंकी जिसे सूर्या ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर जाकर एक पैर को जमीन पर टिकाया और फिर हवाई स्वीप के जरिए बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। सूर्यकुमार का ये शॉट देख सभी भौचक्के रह गए। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि इस गेंद पर ऐसा शॉट भी खेला जा सकता है और छक्का बटोरा जा सकता है। सूर्या का ये हैरतअंगेज शॉट अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

सूर्या ने ओवर की चौथी गेंद पर भी यही हैरतअंगेज शॉट लगाया लेकिन इस बार उन्हें छक्के की जगह चौका मिला। उन्होंने इस आखिरी ओवर से कुल 21 रन बटोरे जिसमें 2 छक्के और एक चौका उनके बल्ले से आया।

यहाँ देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 WORLD CUP) के 42वें मुकाबले में आज यानी 06 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे (INDIA vs Zimbabwe) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों का लीग मुकाबले का यह आखिरी मैच था। टीम इंडिया की बात करें तो वह सेमीफइनल में पहले ही पहुंच चुकी है, और ज़िम्बाब्वे की टीम चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो चुकी है।

वहीं इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत और जिम्बाब्वे, सूर्यकुमार यादव,