IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत हुए बुरी तरह फ़्लॉप! आया राम गया राम को भी किया फेल, 3 सेकंड का VIDEO हुआ वायरल

By Akash Ranjan On November 6th, 2022
ऋषभ पंत

टीम इंडिया (TEAM INDIA) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) की जगह टीम में मौका दिया था। लेकिन इस मौके का ऋषभ पंत ने फायदा नहीं उठाया। बता दें कि खराब फॉर्म की वजह से हिटमैन ने ऋषभ पंत को शुरुआती चार मुकाबलों का हिस्सा नहीं बनाया था।

लेकिन भरोसा दिखाते हुए उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम में जगह दी, मगर इस मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। उनको रयान बर्ल ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर कैच आउट किया। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: “क्यों भारत का भविष्य खराब कर रहे हो”- ऋषभ पंत 3 रन पर आऊट होकर शर्म से हुए लाल-पीले, फैंस ने जमकर लगाई फटकार

इस तरीके से आउट हुए ऋषभ पंत

विराट कोहली के आउट होने के बाद 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर ऋषभ पंत आए। वह अपनी पारी के दौरान महज तीन रन बनाने में ही सफल रहे। उनकी पारी का अंत ज़िम्बाब्वे के रयान बर्ल ने भारतीय टीम की पारी के 14वें ओवर में हैरतअंगेज कैच लपककर किया। दरअसल, टीम इंडिया का 14वां ओवर सेन विलियम्स लेकर आए।

उनके ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने चौका हासिल करने के लिए शॉट खेला, जिसको देखकर लगभग सबने ही यह अंदाजा लगा लिया था कि उन्हें बाउंड्री मिल जाएगी। लेकिन रयान ने ऋषभ के सपनों पर फेरते हुए सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाई और उनका कैच लपक लिया। उनके इस कैच आउट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहाँ देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 WORLD CUP) के 42वें मुकाबले में आज यानी 06 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे (INDIA vs Zimbabwe) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों का लीग मुकाबले का यह आखिरी मैच था। टीम इंडिया की बात करें तो वह सेमीफइनल में पहले ही पहुंच चुकी है, और ज़िम्बाब्वे की टीम चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो चुकी है।

वहीं इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।

Tags: ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड 2022, टीम इंडिया, भारत और जिम्बाब्वे,