IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, राहुल त्रिपाठी को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका

By Akash Ranjan On August 21st, 2022
IND vs ZIM: आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें शिखर के साथ राहुल या गिल करेंगे पारी की शुरुआत

जिम्बाब्वे और भारत (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आख़िरी मुकाबला (IND vs ZIM 3rd ODI) सोमवार 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम (Harare Sports Club) में दोपहर 12:45 बजे से खेला जायेगा। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs ZIM 2nd ODI) में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत की।

टीम इंडिया (Team India) ने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। ऐसे में सीरीज से पहले ही हाथ धो बैठी रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) की अगुवाई वाली ये टीम तीसरे मैच में अपनी साख बचाने के लिए उतरने वाली है। आइए जानते इस मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकती है।

जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी टीम इंडिया

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें विश्व की बेहतरीन टीम माना जाता है। अपने मुख्य खिलाड़ियों के इस दौरे पर गैर-मौजूदगी के बावजूद केएल राहुल के नेतृत्व में भारत ने 2 मैचों के भीतर ही नतीजा अपने पक्ष में कर लिया। अब तीसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम जिम्बाब्वे का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरने वाली है।

हालांकि सीरीज कब्जे में होने के बाद संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सके। जिसमें संभवतः दायें हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को डेब्यू का मौका मिल सकता है और तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर में दिखाई देंगे कुछ नए नाम

आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) के लिए मिडिल ऑर्डर में कुछ नए खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। टीम दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को रेस्ट देकर तीसरे वनडे में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) का डेब्यू करवा सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल (IPL) 2022 शानदार रहा था।

इन्होंने आईपीएल में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया के दल में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में आखिरी वनडे में मैनेजमेंट अपने इन दो काबिल खिलाड़ियों को ज़रूर मौका दे सकता है। वहीं शुभमन गिल और संजू सैमसन के होने से मध्य क्रम में अनुभव की कमी भी बिलकुल महसूस नहीं होगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग एलेवन

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

Tags: जिम्बाब्वे और भारत, टीम इंडिया, प्लेइंग-11, राहुल त्रिपाठी,