IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी मैच में क्या होगी चौको छक्कों की बरसात? जानिए हरारे स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On August 21st, 2022
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी मैच में क्या होगी चौको छक्कों की बरसात? जानिए हरारे स्टेडियम की पि

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आख़िरी मुकाबला (IND vs ZIM 3rd ODI) सोमवार 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम (Harare Sports Club) में दोपहर 12:45 बजे से खेला जायेगा। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs ZIM 2nd ODI) में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत की।

टीम इंडिया (Team India) ने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। ऐसे में तीसरा मैच रोमांचक रहने की उम्मीद है। आइये जानते है इस आखिरी मैच में पिच की क्या भूमिका रहने वाली है।

आखिरी मैच में भारत और जिम्बाब्वे लगाएगी ज़ोर

जिम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन केएल राहुल एंड कप्तान के पास तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने करने का सुनहरा मौका होगा।

जबकि जिम्बाब्वे इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर शर्मनाक हार से बचना चाहेगी। हालांकि इसका फैसला भी 22 अगस्त को हो जाएगा कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहेगा। उससे पहले ये जान लेते हैं कि भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।

भारत और जिम्बाब्वे तीसरे मैच की पिच रिपोर्ट

जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) की पिच के बर्ताव के बारे में बात करें तो इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने की संभावना रहती है। लेकिन पारी की शुरुआत में सख्त गेंद सतह से कुछ खास मदद लेने में कामयाब नहीं होती है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक से अधिक बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया है।

टॉस जीतने के बाद टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। अबतक हुए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। तीसरे मैच के लिए सतह थोड़ी धीमी भी हो सकती है, क्योंकि महज एक दिन के अंतराल में लगातार इस मैदान पर मुकाबले खेले जा रहे हैं।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

जिम्बाब्वे टीम: तदीवानाशे मारुमानी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान, विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

Tags: पिच रिपोर्ट, भारत और जिम्बाब्वे, हरारे स्टेडियम,