IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने की मांकड़िंग, फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, जानें क्यों

By Akash Ranjan On August 22nd, 2022
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने की मांकड़िंग, फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, जानें क्यों

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले (IND vs ZIM 3rd ODI) में भारत की गेंदबाजी के दौरान एक दिलचस्प नज़ारा फैन्स को देखने को मिला। तीसरे और आखिरी वनडे में मांकड़िंग रन आउट देखने को मिला, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बल्लेबाज आउट नहीं हुआ।

दरअसल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगातार तीसरा टॉस जीतने के बाद भारत ने इस बार बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के बूते स्कोरबोर्ड पर 289 रन टांगे। अब 290 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगता, लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने खेल भावना का परिचय दिखाया।

दीपक चाहर की दरियादिली

जिम्बाब्वे की पारी की पहली गेंद फेंकते-फेंकते दीपक चाहर (Deepak Chahar) अचानक रूक गए। इधर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज इनोसेंट काइया (Innocent Kaia) क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे। फिर क्या था चाहर ने गिल्लियां बिखेर दीं। कायदे से तो पहली ही गेंद पर मेजबानों को करारा झटका लगना चाहिए था, लेकिन चाहर ने कोई अपील नहीं की। शायद वह पहली चेतावनी देकर छोड़ना चाहते थे। वरना अंपायर को अंगुली उठाने में देर नहीं लगती।

 

गौरतलब है कि, 3 मुकाबलों की इस वनडे सीरीज में भारत ने दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया था। अब भारत की नजरें इस सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर बनी हैं। वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले में दीपक चाहर की तरफ से बेहरतीन प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने 7 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जबकि दूसरे वनडे में दीपक नहीं खेले।

यहाँ देखें वीडियो

भारत ने 13 रनों से जीता आखिरी मैच, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत आखिरी मुकाबले की बात की जाए तो, लगातार तीसरी बार टॉस अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल(130)की आकर्षक शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 289 रन बनाए, लिहाजा मेजबानों को 290 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा(115) की अविश्वसनीय पारी के बूते 276 रन बनाए, लिहाजा भारत ने 13 रनों से मैच जीत लिया।

Tags: दीपक चाहर, भारत और जिम्बाब्वे, मांकड़िंग,