IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीता टॉस! पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानिए राहुल की सेना में किसे मिला है मौका?

By Akash Ranjan On August 20th, 2022
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में जीता टॉस! पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला, प्लेइंग-11 में राहुल ने किया बड़ा बदलाव

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से हो चुकी है। पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है।

भारत ने दूसरे मैच में जीता टॉस! पहले गेंदबाज़ी का फैसला

पहले मैच में भारत ने हासिल की एकतरफा जीत

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। जोकि टीम के हक में भी रहा। भारत ने मेज़बान को महज़ 189 रन के स्कोर पर ही समेट दिया था। इस स्कोर के जवाब में उतरे शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच गज़ब की जुगलबंदी देखने को मिली और इस सलामी जोड़ी ने आसानी से 190 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और टीम इंडिया को पूरे 10 विकेट से जीत दिलाई। पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखकर यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि सीरीज़ के दूसरे मैच के लिए भी टीम इंडिया ही फेवरेट है।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हमेशा से ही एकतरफा टक्कर देखने को मिली है। इतिहास में जब भी इन दोनों टीमों का आमना-सामना होता है तो मैच में दबदबा भारत का होता है और 18 अगस्त से शुरू हुई इस सीरीज में ये देखने को मिल गया है। क्योंकि पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी।

बात की जाए भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)) के बीच खेले गए वनडे मैचों की तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 64 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 52 वनडे जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे ने 10 मैच जीते हैं। जिम्बाब्वे में खेलते हुए भारत ने 20 गेम जीते हैं और 24 में से 4 मैच हारे हैं। ऐसे में संभावना है कि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया का ही बोलबाला रहेगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल,  शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे: तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।

Tags: IND vs ZIM, भारत और जिम्बाब्वे,