IND vs ZIM: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम करेगी पलटवार, टीम मैनेजमेंट करेगी ये बड़ा बदलाव

By Akash Ranjan On August 19th, 2022
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में जीता टॉस! पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला, प्लेइंग-11 में राहुल ने किया बड़ा बदलाव

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से हो चुकी है। पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है। आइए जानें भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

भारत के खिलाफ दूसरे मैच में जिम्बाब्वे टीम कर सकती है बदलाव

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में पावर प्ले में जिम्बाब्वे के शीर्ष 4 बल्लेबाज एकल अंकों के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) ने पारी को स्थिर करने की कोशिश की और 35 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। ब्रैड इवांस (33 रन) और रिचर्ड नगारवा (34 रन) ने निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम के स्कोरबोर्ड को 110 से 189 तक ले गए। वहीं, जिम्बाब्वे के गेंदबाज कुल स्कोर का बचाव करने में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे।

विक्टर न्याची और रिचर्ड नगारवा ने पावरप्ले में अच्छे नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की, जबकि सीन विलियम्स और सिकंदर रजा की स्पिन जोड़ी भी बीच के ओवरों में काफी किफायती रही। उनकी गेंदबाजी इकाई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी विपक्षी टीम को परेशान नहीं किया। ऐसे में उम्मीद है कि जिम्बाब्वे भी इसी टीम के साथ मुकाबले में उतरे। हालांकि, खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल सकता है।

भारत के खिलाफ दूसरे मैच में ऑलराउंडरों से होगी उम्मीद

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और इनोसेंट कय्या (Innocent Kaia) जैसे ऑलराउंडर अगर अपनी लय में वापस आ जाये तो विपक्षी टीम की धज्जिया उड़ा सकते हैं। ये दोनों ही ऑलराउंडर अपने दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, इसका उदाहारण बांग्लादेश सीरीज के दौरान देख ही चुके हैं, जहां दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था और शतकीय पारी खेलते हुए विकेट भी झटके थे। उन दोनों के अलावा वेस्ले मधेव्हेर को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।

ब्रैड इवांस भले ही विकेट लेने में सफल नहीं हुए हों लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने पारी को संभालने की कोशिश की और 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 29 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे वनडे मुकाबले में सभी ऑलराउंडरों को अपने फॉर्म में वापसी करना ही होगा, तभी जिम्बाब्वे खुद को सीरीज में बरकरार रख सकती है।

भारत के खिलाफ दूसरे मैच में जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग-XI

जिम्बाब्वे: तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।

Tags: IND vs ZIM, प्लेइंग-11, भारत और जिम्बाब्वे,