IND vs ZIM: संजू सैमसन ने लगाया विनिंग सिक्सर! भारत ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

By Akash Ranjan On August 20th, 2022

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से हो चुकी है। पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली थी। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare) में खेला जा रहा है। वहीं, दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 167 रन बना कर मैच जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।

कुछ इस तरह रही ज़िम्बाब्वे की पारी

टॉस हार कर जिम्बाब्वे की और से इनोसेंट केइया (Innocent Kaia) और टी कैतानो (T Kaitano) बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर आए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने गेंदबाजी में मोर्चा संभाला। भारत को पहला विकेट 9वें ओवर में मिला, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कैतानो को आउट कर सलामी जोड़ी को तोड़ा। सिराज की गेंद पर कैतानो विकेट कीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों कैच आउट हुए। इनोसेंट केइया और टी कैतानो ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े।

पहली जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन पहले विकेट के बाद एक बार फिर ज़िम्बाब्वे का टॉप आर्डर बिखरा हुआ नजर आया। दूसरे सलामी बल्लेबाज इनोसेंट केइया (16) और कप्तान रेजिस चकाबवा (2) को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक ही ओवर में चलता किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्ण ने चौथे विकेट के रूप में रेसले मधेवी को चलता किया। ज़िम्बाब्वे को पांचवा झटका सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के रूप में लगा, उन्हें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आउट किया।

भारतीय गेंदबाज़ों ने ढाया कहर

छठे विकेट के लिए सीन विलियम्सन (Sean Williams) और रयान बर्ल (Ryan Burl) ने महत्वपूर्ण साझेदारी की, दोनों ने स्कोर को शतक के पार पहुंचाया। सीन विलियम्सन अपने अर्धशतक से चूक गए, उनका विकेट दीपक हूड्डा (Deepak Hooda) ने लिया। विलियम्सन 42 रन के स्कोर पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में शिखर धवन को कैच थमा बैठे।

अंतिम ओवरों में रयान बर्ल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उनका साथ अन्य कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया। बर्ल ने नॉट आउट 39 रन बनाए। 39 गेंदों में खेली गई इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 161 रनों पर ढेर हो गई, अंतिम 2 विकेट ज़िम्बाब्वे ने रन आउट होकर गवाए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए, उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ठाकुर ने 7 ओवरों में 38 रन दिए। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हूडा को 1-1 विकेट मिला।

भारत की लड़खड़ाई पारी ने गिरते पड़ते हासिल की जीत

162 रनों का पीछा करते हुए कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पारी की शुरुआत की। भारत के नजरिए से शुरुआत बेहद खराब रही, कप्तान लोकेश राहुल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें विक्टर नेयुची ने एलबीडबल्यू आउट किया।

शिखर धवन ने अटैकिंग बल्लेबाजी की लेकिन 33 के स्कोर पर कैच आउट हुए। धवन का विकेट तनाका चिवांगा ने लिया। धवन और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुबमन गिल (Shubman Gill) के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसमें सिर्फ 6 रन ईशान के बल्ले से आए। किशन 6 रन बनाकर ल्यूक जोंग्वे की गेंद पर बोल्ड हुए।

हालांकि इस दौरान एक छोर से शुभमन गिल (33) ने मोर्चा संभाले हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। जिसके कारण भारत ने तेज गति से रन बनाए, शुभमन जब आउट हुए टीम इंडिया 97 रन के आंकड़े तक पहुंच चुकी थी। अंत में दीपक हुड्डा(25) और संजू सैमसन ने बिना किसी भी प्रकार की जल्दबाजी किये 56 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को 160 के पार पहुंचाया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Tags: केएल राहुल, भारत और जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब,