IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज डीसाइडर मैच कब कहाँ और कितने बजे देखें? जानिए दूसरा वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

By Akash Ranjan On August 19th, 2022

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से हो चुकी है। पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है। आइए जानें भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे को कब और कहां देखें।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच डिटेल्स

दरअसल, जिम्बाब्वे और भारत के बीच (ZIM vs IND) तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले इस सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikar Dhawan) को कप्तान बनाया गया था लेकिन बाद में जब केएल राहुल (KL Rahul) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया तो उन्हें कप्तान बना दिया गया। राहुल की कप्तानी में भारत को पहली जीत हासिल हुई है। इससे पहले केएल राहुल भारत के लिए 4 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और सभी मैचों में भारत को हार ही मिली थी।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार यानी 20 अगस्त को खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच में कितने बजे होगा टॉस ?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोहपर के 12:15 बजे होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 12:45 बजे खेला जाएगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच कहाँ देख सकते हैं ?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर होगी। वहीं, जिम्बाब्वे में सुपरस्पोर्ट टीवी भारत 2022 के जिम्बाब्वे दौरे के लाइव एक्शन का प्रसारण करेगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच में इस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी

जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दिखाए गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं सका। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी और मेजबान टीम को एकतरफा मात देने में सफल हुई। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। मैच में टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।

वहीं, अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें हमेशा से ही भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 64 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 52 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने 10 बार जीत हासिल की है। ऐसे में इन कारकों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे मुकाबले में जीत भारत की हो सकती है।

Tags: दूसरा वनडे मैच, भारत और जिम्बाब्वे, वनडे सीरीज,