IND vs ZIM: भारत को पहले वनडे मैच में हरा कर सबको हक्का बक्का की फ़िराक़ में जिम्बाब्वे की टीम, देगी अपने इस प्लेइंग-11 को मौका

By Akash Ranjan On August 18th, 2022
IND vs ZIM: भारत को पहले वनडे मैच में हरा कर सबको हक्का बक्का की फ़िराक़ में जिम्बाब्वे की टीम, देगी अपने इस प्लेइंग-11 को मौका

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला इस गुरुवार 18 अगस्त को खेला जाएगा। तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare) में खेले जाएंगे। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है।

दोनों ही टीमें अपनी पिछली सीरीज जीतने के बाद एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हीं के घर में मात दी थी। वहीं जिम्बाब्वे ने हाल ही में अपने घर पर बांग्लादेश को 2-1 से पटखनी दी है। ऐसे में अब भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच भी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए आपको पहले मैच में जिम्बाब्वे की क्या प्लेयिंग-11 हो सकती है आइये जानते है।

इस बल्लेबाज़ी क्रम के साथ जिम्बाब्वे मचा सकती है कोहराम

भारत के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाज इनोसेन्ट काया (Innocent Kaia) तहलका मचा सकते है। दायें हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की हंवाइयां उड़ा कर रख दी थी। इस सीरीज में उन्होंने 42 की लाजवाब औसत के साथ 3 मैचों में 127 रन बनाए थे।

वहीं टीम के मिडिल ऑर्डर में सिकंदर रजा की मौजूदगी मजबूती प्रदान करेगी, वे पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। साथ ही वे गेंद से भी उपयुक्त योगदान देने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) कप्तान होने के नाते अपनी जगह टीम में पक्की करते हैं।

इस गेंदबाजी क्रम के साथ जिम्बाब्वे मचा सकती है कोहराम

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के गेंदबाजी क्रम पर नजर डालें तो इस टीम में अब कई युवा गेंदबाजों का उदय हो रहा है। जिसमें स्पिन गेंदबाज वेस्ले मधेवेरे (Wesley Madhevere), तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस (Brad Evans) और तनाका चिवंगा (Tanaka Chivanga) शामिल है। इन सबके साथ सिकंदर रजा अपनी घरेलू सरजमीं पर विरोधी टीम का काल साबित हो सकते हैं।

इसका मुजायरा उन्होंने बांगलादेश के खिलाफ सीरीज में दिया। जहां सिकंदर (Sikander Raza) ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए थे। अगर ये सभी गेंदबाज अपनी-अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पहले वनडे मैच के लिए जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग एलेवन

जिम्बाब्वे टीम: तदीवानाशे मारुमानी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान, डब्ल्यूके), टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

Tags: IND vs ZIM, भारत और जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब,