IND vs ZIM: शुभमन गिल और शिखर धवन के तूफानी बल्लेबाजी में उड़ी जिम्बाब्वे, भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता मैच

By Akash Ranjan On August 18th, 2022

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत आज से यानी 18 अगस्त से हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare) में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में 192 रन बना कर मैच जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

कुछ इस तरह रही ज़िम्बाब्वे की पारी

ज़िम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया (Innocent Kaia) और मरूमनी (T Marumani) ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने शुरूआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की तो लगा कि दोनों अच्छी शुरुआत दिलाएंगे, लेकिन जब दीपक चाहर (D Chahar) ने पहला विकेट लिया तो उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हुए। दीपक चाहर ने पहली सफलता 7वें ओवर में दिलाई, सलामी जोड़ी ने 25 रनों की साझेदारी की।

इनोसेंट काइया (4) के रूप में पहला, और फिर दीपक ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मरूमनी (8) को पवेलियन भेजा। 66 रनों पर ज़िम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय तेज गेंदबाजों के बाद स्पिन गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला, हालांकि कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 36 रन दिए।

टीम इंडिया के गेंदबाज़ो ने ढाया कहर

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने सिकंदर रजा (12), बर्ल (11) और रिचर्ड नगरवा (34) के रूप में 3 विकेट चटकाए। वहीं स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी शानदार गेंदबाजी की और 7.3 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ज़िम्बाब्वे का 8वां विकेट 110 रनों पर गिरा था, तब लगा कि 10 या 20 रन और जोड़कर ज़िम्बाब्वे की पारी सिमट जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रिचर्ड ने ब्रैड एवंस के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। ये साझेदारी भारत के लिए खिलाफ 9वें विकेट के लिए ज़िम्बाब्वे की सबसे बड़ी साझेदारी है।

शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में पूरे किए 6500 रन

ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले वनडे में 9 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने वनडे क्रिकेटर करियर में ओपनर के तौर पर 6500 रन पूरे कर लिए है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में 10वीं स्थान हासिल कर ली है। बता दें इससे पहले धवन 12वें पायदान पर मौजूद थे। हालांकि इस रैकिंग लिस्ट में सबसे टॉप पर बाबर आजम का नाम शामिल है।

गिल और धवन की शतकीय साझेदारी से जीता भारत

दरअसल जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 189 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई।

आलम ये रहा कि टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 190 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Tags: IND vs ZIM, भारत और जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब,