IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी होगी वेस्टइंडीज की प्लेइंग -11, कप्तान निकोलस पूरन निभाएंगे अहम ज़िम्मेदारी

By Akash Ranjan On July 22nd, 2022
वेस्टइंडीज टीम वापसी की ओर

भारत के खिलाफ (IND vs WI) तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies) तैयार है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को क्वीन्स पार्क ओवल (Queens Park Oval) में खेला जायेगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में टीम की बागडोर होगी।

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) कैरीबिआई टीम की कमान संभालेंगे। निकोलस पूरन इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों में हार झेल चुके हैं। ऐसे में, वह भारत के खिलाफ जीत की तलाश में उतरेंगे। आइये जानते हैं कि पहले वनडे मैच (WI vs IND) में वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग 11 क्या होने वाली है।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज

इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज

बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में करारी हार झेलने वाली वेस्टइंडीज टीम शाई होप और कप्तान निकोलस पूरन से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। शाई होप (Shai Hope) का औसत भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) के वापस लौटने से टीम को संतुलन मिला है। वह पिछले वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।

वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक पांच वनडे सीरीज जीत चुका है भारत

वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक पांच वनडे सीरीज जीत चुका है भारत

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 67 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं।

अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। विशेष रूप से भारत, वेस्टइंडीज की धरती पर पिछली चार वनडे सीरीज में जीतते आया है।

भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (वीसी), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल।

Tags: IND vs WI, वेस्टइंडीज, संभावित प्लेइंग इलेवन,
Exit mobile version