IND vs WI: अक्षर पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया अनोखा जवाब, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद हिटमैन ने कही थी ये बात

By Akash Ranjan On July 26th, 2022
IND vs WI: अक्षर पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया अनोखा जवाब, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद हिटमैन ने कही थी ये बात

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी करिश्माई पारी के बाद टीम इंडिया (Team India) के सुपरस्टार बन गए हैं। वे लाइमलाइट में हैं और खबरों से लेकर सोशल मीडिया तक वे ट्रेंड कर रहे हैं। उन्हें लगातार हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें ट्विटर पर एक खास अंदाज में बधाई संदेश भेजा, जिसका अक्षर ने भी उसी अंदाज में शानदार जवाब दिया।

अक्षर पटेल को रोहित शर्मा ने किया था ट्वीट

अक्षर पटेल(AXAR PATEL) की तरीफ करते हुए रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘वाह इंडिया टीम के द्वारा पिछली रात क्या प्रदर्शन देखने को मिला। बापू बधू सारू छे।’

अक्षर पटेल ने दिया अनोखा जवाब

रोहित शर्मा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने जवाब दिया, ‘बधू सारू छे रोहित बाई थैंक्स….चीयर्स।’

अक्षर पटेल ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

दूसरे मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने 35 गेंदों में 64 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली। अक्षर की इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनका इस पारी के दौरान 182.86 का स्ट्राइक रेट रहा। पारी के 39वें ओवर में संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद अक्षर क्रीज़ पर आए और आते ही आते उन्होंने अपना आक्रमक रूप दिखाना शुरु कर दिया।

सैमसन का विकेट गिर जाने के बाद सभी भारतीय फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी कि अब इस मैच में इंडिया का कुछ होना है। लेकिन बापू (अक्षर पटेल) ने अपने बल्ले की वो धार दिखाई कि विपक्षी गेंदबाज़ पानी मांगते दिखाई दिए।

2 विकेट जीता मैच

इस मैच को इंडिया ने 2 विकेट से 2 गेंदे रहते हुए ही अपने नाम कर लिया था। इस मैच के साथ-साथ इंडिया ने सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया था। अब आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच में इंडिया जीत के इरादे क्लीन स्वीप करने के लिए उतरेगी।

Tags: IND vs WI, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा,
Exit mobile version