IND vs WI के मैच में इस खिलाड़ी ने 96 की औसत से मारे रन, अब अचानक से हो गया टीम से ही गायब

By Sameeksha dixit On July 4th, 2023
IND vs WI

IND vs WI: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का मैच 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बार का दौरा भारत के परिपेक्ष से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इसीलिए वेस्टइंडीज दौरे की इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है. भारत बनाम वेस्टइंडीज के इस मैच में इस बार टीम इंडिया की तरफ से कई शानदार खिलाड़ी खेलने वाले हैं लेकिन वो खिलाड़ी नज़र नहीं आएगा जो 96 की औसत से रन बना चुका है.

IND vs WI के मैच में इस खिलाड़ी ने नहीं छोड़ी थी कोई कसर, किया था शानदार प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी.

बता दें की, वेस्टइंडीज में इस खिलाड़ी ने शानदार किया था. जिस खिलाड़ी का ज़िक्र हो रहा है वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि, अजिंक्य रहाणे है और दूसरे खिलाड़ी हैं हनुमा विहारी, जो सेलेक्टर्स की नजर से गायब हैं.

चार साल पहले खेली गई थी  2 मैचों की टेस्ट सीरीज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, चार पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) खेली गई थी. ये सीरीज बहुत ही शानदार थी. बता दें की, इस मैच में टीम इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी छाए हुए थे इस मैच में.

बता दें की, अब विहारी के प्रदर्शन के बाद बताया जा रहा है की, उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की होनी चाहिए. लेकिन फ़िलहाल तो उनकी जगह को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का FREE लाइव प्रसारण का हुआ ऐलान, Hotstar या Jiocinema जानिए कब, कहां, कितने बजे होगा फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

Tags: टीम इंडिया, भारत बनाम वेस्टइंडीज,