IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच क्या चढ़ेगा बारिश की भेंट? जानिए क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम की मौसम रिर्पोर्ट

By Akash Ranjan On July 22nd, 2022
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच क्या चढ़ेगा बारिश की भेंट? जानिए क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम की मौसम रिर्पोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला (IND vs WI 1st ODI) कल क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम मंगलवार को चार्टर्ड प्लेन से त्रिनिदाद पहुंची थी।

वनडे सीरीज से कुछ सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है। उनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Risabh Pant), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम की कमान संभाल रहे हैं तो वही वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) हैं। वहीं, इस मैच में मौसम का माहौल कैसा रहेगा? आइये जानते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 136 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 67 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं विंडीज ने भारत को 63 मैचों में धूल चटाई है। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैच टाई भी रहे हैं।

जबकि 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। ऑल ओवर रिकॉर्ड में तो भारत वेस्टइंडीज से कुछ कदम आगे चल रहा है। लेकिन, अपनी सरजमीं पर कैरेबियन टीम का टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में टक्कर कांटे की होनी तय है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। क्योंकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए दर्शकों को इस श्रृंखला का इंतजार बड़ी बेसब्री से है। लेकिन, मैच से पहले फैंस मौसम का हाल जरूर जानने की कोशिश करते हैं। क्योंकि मैच में इसकी सबसे बड़ी भूमिका रहती है। ऐसे में कुदरत का कहर कब रोमांच को किरकिरा कर दे इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है।

हालांकि शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच त्रिनिदाद में होने वाले पहले वनडे मैच में मौसम बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक रहेगा। 22 जुलाई को यहां का तापमान 31 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी (71 प्रतिशत) खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशान करने वाली है। बारिश की संभावना सिर्फ 20 प्रतिशत है। यानी कि मौसम खराब होने की संभावना दूर-दूर तक कहीं से भी नहीं नजर आ रही है।

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड

भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और अर्शदीप सिंह

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स

Tags: IND vs WI, क्वींस पार्क ओवल, भारत और वेस्टइंडीज, मौसम का मिजाज,
Exit mobile version