IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 में जीता टॉस! पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में क्या हुए बदलाव

By Akash Ranjan On August 6th, 2022
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 में जीता टॉस! पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में क्या हुए बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 (India vs West Indies) आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अँड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम (Central Broward Park, Lauderhill, Florida, USA) में खेला जाएगा। यह मैच 8:00 PM (IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app पर उपलब्ध रहेगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि सीरीज बराबर करने के लिए वेस्टइंडीज पूरा एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।

भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की थी, दूसरे मैच को अपने नाम कर मेजबान ने सीरीज बराबर की। तीसरा मैच भारत ने जीता था, और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में चोटिल हुए लेकिन अच्छी बात ये हैं कि वह चौथे मैच के लिए पूरी तरफ फिट हैं।

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस पहले गेंदबाज़ी का फैसला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी कांटे की टक्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी कांटे की टक्कर

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने काइल मेयर्स की 73 रन की पारी के बदौलत 164 रन बनाए ,लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बड़ी आसानी से लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।

सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 76 रन बनाए टी-20 सीरीज का चौथा और पांचवा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अँड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम (Central Broward Park, Lauderhill, Florida, USA) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले में अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए श्रंखला में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर इस T20 श्रंखला को अपने नाम करना चाहेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अब तक कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमे से टीम इंडिया को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि विंडीज को 7 मैचों में सफलता हासिल हुई है। वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 7 में से 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है। ऑलओवर रिकॉर्ड में तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज से कई कदम आगे चल रही है लेकिन कैरेबियन टीम कभी भी गेम पलट सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

Tags: IND vs WI, फ्लोरिडा, भारत और वेस्टइंडीज, सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अँड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम,
Exit mobile version