IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 7 विकेट से दी करारी मात, सूर्यकुमार की चमक के आगे विंडीज़ गेंदबाज़ो का निकला दम

By Akash Ranjan On August 3rd, 2022
IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 7 विकेट से दी करारी मात, सूर्यकुमार की चमक के आगे विंडीज़ गेंदबाज़ो का निकला दम

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा (IND vs WI 3rd T20) मुकाबला 2 अगस्त को वार्नर पार्क (Warner Park Sporting Complex) में खेला गया। यह मुकाबला रात 9:30 बजे से खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने 19वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना कर मैच जीत लिया। इस जीत के बाद भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में भारत 2-1 से अब आगे हो गई है।

वेस्टइंडीज की पारी, काइल मेयर्स का अर्धशतक

वेस्टइंडीज की पारी, काइल मेयर्स का अर्धशतक

वेस्टइंडीज की पारी, काइल मेयर्स का अर्धशतक

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच संपन्न हुए तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए ब्रेंडन किंग (Brandon King) और काइल मेयर्स (K Mayers) के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच विकेट के लिए तरह रही टीम इंडिया को पहली सफलता ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दिलाई। उन्होंने ब्रेंडन को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। 20 रन बनाकर ब्रेंडन भले ही पवेलियन लौट गए लेकिन, एक छोर से काइल मेयर्स जमे रहे और बल्ले से रनों की बारिश करते रहे।

उन्होंने लगातार तीसरे टी20 मैच में अर्धशतक जड़कर विंडीज टीम के लिए एक अच्छी पारी खेली। इस दौरान कप्तान निकोलस पूरन ने भी उनका साथ दिया लेकिन, बड़ी पारी खेलने से चूक गए। 22 रन बनाकर पूरन आउट हुए तो रोवमन पॉवेल ने अपना खतरनाक रूप दिखाया और 14 गेंदों पर 23 रन बटोरे। लेकिन, उनकी पारी का अंत अर्शदीप ने किया। जबकि भुवनेश्वर ने अंत में काइल मेयर्स को 73 रन पर आउट करते हुए भारत को बड़ी सफलता दिलाई। आखिर में हेटमायर की धुंआधार 20 रन की पारी की बदौलत विंडीज ने स्कोरबोर्ड पर 164/5 रन लगाए और जीत के लिए टीम इंडिया को 165 रनों की दरकार थी।

भारत की पारी, सूर्या ने जमाया अर्धशतक

भारत की पारी, सूर्या ने जमाया अर्धशतक

भारत की पारी, सूर्या ने जमाया अर्धशतक

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीसरे महामुकाबले में कैरेबियाई टीम की ओर से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी बेहद शानदार रही। ओपनिंग के लिए लगातार तीसरे मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ उतरे। हालांकि पैरों में खिंचाव के बाद दूसरे ओवर में 11 रन बनाकर रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन, सूर्या ने इस भूमिका को बखूबी अंदाज में संभलाते हुए एक शानदार पारी खेली।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर उन्होंने 80 रन की बड़ी साझेदारी की। लेकिन, इससे पहले कि ये जोड़ी जीत के करीब पहुंचती अकील होसैन ने इस पर ब्रेक लगाते हुए कैरेबियाई टीम को पहली सफलता दिलाई। 101 रन पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा और अय्यर 27 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे मैच में 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत, सीरीज पर 2-1 से बनाई बढ़त

तीसरे मैच में 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत, सीरीज पर 2-1 से बनाई बढ़त

तीसरे मैच में 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत, सीरीज पर 2-1 से बनाई बढ़त

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर कुछ खास दबाव देखने को नहीं मिला। क्योंकि दूसरे छोर से सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि उन्हें अपनी जाल में डोमिनिक डार्क्स ने फंसाया और 44 गेंद में 76 रन बनाकर सूर्या आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हार्दिक पांड्या का साथ मिला और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया।

लेकिन, मैच फिनिश करने से पहले भारत को तीसरा झटका पांड्या (4) के तौर पर 18वें ओवर में लगा। लेकिन, हुड्डा के साथ मिलकर पंत ने मैच को फिनिश किया और 33 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस विजय के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की बढ़त बना ली है।

Tags: IND vs WI 3rd T20, भारत और वेस्टइंडीज, सूर्यकुमार यादव,