VIDEO: हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाज़ी के सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने, किंग की उड़ाई गिल्लियां हवा में दूर जा गिरा विकेट

By Akash Ranjan On August 3rd, 2022
VIDEO: हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाज़ी के सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने, किंग की उड़ाई गिल्लियां हवा में दूर जा गिरा विकेट

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच (IND vs WI 3rd T20) में घातक गेंदबाज़ी की। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 अगस्त को वार्नर पार्क (Warner Park Sporting Complex) में खेला गया। यह मुकाबला रात 9:30 बजे से खेला गया था।

इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दिलाई। उन्होंने ब्रेंडन किंग (Brandon King) का विकेट लिया।

हार्दिक पांड्या ने उखाड़ी किंग की विकेट

हार्दिक पांड्या ने उखाड़ी किंग की विकेट

हार्दिक पांड्या ने उखाड़ी किंग की विकेट

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दिलाई। उन्होंने ब्रेंडन किंग (Brandon King) का विकेट लिया। किंग ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना किया और 3 चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक ने ऐसी गेंद फेंकी कि एक स्टंप उखड़कर हवा में उड़ गया। देखिये वीडियो।

ऐसा रहा मैच का हाल

ऐसा रहा मैच का हाल

ऐसा रहा मैच का हाल

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-2 की बढ़त हासिल की। बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

Tags: IND vs WI 3rd T20, भारत और वेस्टइंडीज, हार्दिक पांड्या,