IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे में जीता टॉस! पहले बल्लेबाज़ी का फैसला, जानिए क्या है दोनों टीम की प्लेइंग-11

By Akash Ranjan On July 27th, 2022
IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे में जीता टॉस! पहले बल्लेबाज़ी का फैसला, जानिए क्या है दोनों टीम की प्लेइंग-11

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 27 जुलाई यानी आज वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला (IND vs WI 3rd ODI) खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval Stadium) में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs WI 2nd ODI) में भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार हुई। इस मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन जड़े। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अक्षर पटेल (Axar Patel) की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत ये मैच 2 विकेट से जीत लिया।

भारत ने जीता टॉस पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे में होगी कांटे की टक्कर

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे में होगी कांटे की टक्कर

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे में होगी कांटे की टक्कर

तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज और भारत के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है। हालांकि भारतीय टीम ने हर मोड़ पर जीत हासिल की है। सीरीज के अब तक हुए दो मैचों में दोनों टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

विंडीज की टीम जहां पहला मैच 3 रन से हार गई, वहीं मेहमान टीम ने दूसरा मैच 3 विकेट से जीत लिया। एक तरफ भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में आगे बढ़ने से पहले वनडे सीरीज में जीत की तलाश होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखना तय है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज अंतिम मैच कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम वेस्टइंडीज अंतिम मैच कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम वेस्टइंडीज अंतिम मैच कहां देख सकते हैं?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में आमना-सामना होगा। IND vs WI तीसरा वनडे 27 जुलाई (बुधवार) को खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले वनडे का सीधा प्रसारण DD Sports पर होगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी।

IND vs WI: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), कैसी कार्टी, अकील होसेन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श और जेडन सील्स।

Tags: IND vs WI 3rd ODI, टॉस, भारत बनाम वेस्टइंडीज,