IND vs WI: अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी समेत इन 3 खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत में निभाई अहम भूमिका

By Twinkle Chaturvedi On July 25th, 2022
IND vs WI: अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी समेत इन 3 खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत में निभाई अहम भूमिका

अक्षर पटेलः  भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने वेस्टइंडीज का दौरा (WEST INDIES TOUR) शुरू कर दिया हैं, जिसमें टीम वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (QUEEN’S PARK OVAL STADIUM) में भारतीय समय 7ः00 बजे से खेला जा रहा था। आज वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN)  ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप (SHAI HOPE) के 115 रनों की मदद से 312 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था। भारतीय टीम अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी के चलते यह मुकाबला से 2 विकटों से जीत लिया हैं। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं। आज भारत की जीत के पीछे तीन कारण रहे हैं, आइए आपको बताते हैं-

1. अक्षर पटेल

भारतीय टीम रन चेज में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के वजह से आगे बढ़ती दिख रही थी। लेकिन श्रेयस अय्यर के विकेट गिरने के बाद भारत की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही थी। लेकिन जब अक्षर पटेल ने आकर बल्लेबाजी शुरू की भारत की उम्मीदें फिर से खड़ी होती नजर आयी। अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने आज 35 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत को मैच जीतवा दिया।

भारत को आखिरी ओवर में 8 रनों की दरकार थी। अक्षर ने ओवर की पहली गेंद को खेलते हुए सिंगल लेकर स्ट्राइक सिराज को दिया था। फिर सिराज ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अक्षर पटेल को दे दिया। अक्षर ने ज्यादा ससपेंस ना बढाते हुए छक्का मारकर भारत को मैच जीतवा दिया। अगर भारतीय टीम बिना किसी अनफॉर्म बल्लेबाज के साथ स्ट्राइक में रहती तो टीम यह मैट नहीं जीत पाती। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन इन्होने रन चेज में योगदान दिया मगर असली हीरो आज अक्षर पटेल ही बन गए।

2. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी

भारत के ओपनरों ने अच्छी शुरूआत दी थी। मगर बारिश के बाद वापस से मैच शुरू होते ही दोनों ही बल्लेबाज आऊट हो गए। शुभमन गिल 43 और कप्तान शिखर धवन आज 13 रन बनाकर ही आऊट हो गए। सूर्यकुमार याद भी रन चेज में मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) और संजू सैमसन की पॉर्टनरशिप ने भारत को गेम में बनाए रखा इन्ही दोनों खिलाड़ियों ने टीम को रन चेज में आगे बनाए रखा।

श्रेयस अय्यर ने आज 63 रनों की पारी खेली। यह श्रेयस की इस सीरीज में दूसरी बार अर्धशतकीय पारी थी। यह दिखाता हैं कि श्रेयस अभी फॉर्म में हैं यह पारी उनको आगे के मैचों के आत्मविश्वास देगी। संजू सैमसन (SANJU SAMSON) पिछले मैच में जल्दी आऊट होते नजर आए थे। लेकिन आज उन्होने अच्छी पारी खेली। आज संजू ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 54 रन बनाए।

3. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज (MOH. SIRAJ) सीरीज के पहले मैच में भारत के हीरो थे, उनकी गेंदबाजी के चलते भारत ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया था। सिराज पिछले मैच के फॉर्म को बरकार रखते नजर आए। आज सिराज ने 10 ओवरों में 46 रन देकर अच्छी गेंदबाजी की। वो विकटें नहीं ले पाए मगर वो विरोधी टीम के ऊपर दवाब बनाने में कामयाब हुए। एक तरफ जब भारत के हर गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही थी। उस वक्त सिर्फ सिराज के आगे ही वेस्टइंडीज कमजोर पड़ती दिखाई दे रही थी।

 

Tags: अक्षर पटेल, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन,
Exit mobile version