IND vs WI: भारत के विजय रथ को रोकने के लिए वेस्टइंडीज लगाएगी एड़ी चोटी का ज़ोर, कप्तान अपने इन 11 मैच विनर खिलाडियों को देगी मौका

By Akash Ranjan On August 1st, 2022
IND vs WI: भारत के विजय रथ को रोकने के लिए वेस्टइंडीज लगाएगी एड़ी चोटी का ज़ोर, कप्तान अपने इन 11 मैच विनर खिलाडियों को देगी मौका

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा (IND vs WI 2nd T20) मुकाबला 1 अगस्त को वार्नर पार्क स्टेडियम (Warner Park Sporting Complex) में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 8 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) की नजरें अब वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।

बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 (IND vs WI 1st T20) में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 68 रनों से जीत लिया था। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से अर्धशतक भी निकला था। दूसरी ओर पहले गेम में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विंडीज का लक्ष्य वापसी करना होगा। ऐसे में ये टकराव मैच को और भी रोमांचक बना देगी। तो आइए जानते हैं इस मैच में वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है।

वेस्टइंडीज भारत को कड़ी टक्कर देने की फ़िराक़ में

वेस्टइंडीज भारत

वेस्टइंडीज भारत

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा जीत दर्ज कर सीरीज को आसानी से अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। लेकिन, ये इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) वापसी के लिए पूरी कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं। जाहिर तौर पर सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में दूसरे टी20 में बाजी मारने के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी।

हिटमैन की अगुवाई वाली टीम को भले ही पहले मैच में आसान जीत मिल गई हो लेकिन इसके बवाजूद टीम मैनेजमेंट कमजोर कड़ियों को दूर करते हुए कुछ बदलाव की ओर देख सकता है। वहीं वेस्टइंडीज टीम का पहले मुकाबले में जैसा प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए विरोधी मेजबान एक बेहतरीन रणनीति के साथ उतर सकते हैं और दूसरा मैच (IND vs WI) जीतकर सीरीज पर 1-1 की बराबरी करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दूसरे T20I के लिए वेस्टइंडीज टीम की संभावित प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज भारत

वेस्टइंडीज भारत

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: शमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।

Tags: IND vs WI 2nd T20, प्लेइंग-11, भारत बनाम वेस्टइंडीज, वेस्टइंडीज,