IND vs WI: शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद इन यंग ब्रिगेड के हुए मुरीद, कहा- ‘हम जानते थे कि हम यह…’

By Akash Ranjan On July 25th, 2022
IND vs WI: शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद इन यंग ब्रिगेड के हुए मुरीद, कहा- 'हम जानते थे कि हम यह...'

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते हैरतअंगेज अंदाज में जीत हासिल की है।

शिखर धवन ने जीत के बाद युवा खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान

शिखर धवन ने जीत के बाद युवा खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम ने तीन खिलाड़ियों के दम पर जीता। इसमें श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। अय्यर ने 71 गेंदों में जहाँ 63 रन बनाए तो वहीं संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम को जीत दिलाने में अक्षर पटेल ने निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने 35 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। वहीं, 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा करने के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि,

शिखर धवन ने जीत के बाद युवा खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान

“ यह टीम का शानदार प्रदर्शन था। हमने गलतियां की लेकिन हममें आत्मविश्वास था। सभी बल्लेबाज़ों ने आज कमाल की पारियां खेलीं। अक्षर और आवेश ने अंत समय में जो खेल दिखाया और बाउंड्री लगाई, वो कमाल था। हमने धीमी शुरुआत की थी लेकिन श्रेयस और संजू ने अच्छा खेल दिखाया।

अक्षर जिस तरह से खेले, वह अद्भुत था। होप को 100वें मैच में 100 करने के लिए बधाई, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज़ के पास एक उज्ज्वल वर्तमान और भविष्य है।”

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

भारत की तरफ से इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का पहला वनडे अर्धशतक भी था। अक्षर पटेल ने इस मैच में 35 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर ने शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत भी दिलाई। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Tags: IND vs WI 2nd ODI, अक्षर पटेल, शिखर धवन,
Exit mobile version