IND vs WI: वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पहले मैच में धवन को हुआ गलतियों का एहसास, दूसरे मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में करेंगे ये बड़ा बदलाव

By Akash Ranjan On July 24th, 2022
IND vs WI: वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पहले मैच में धवन को हुआ गलतियों का एहसास, दूसरे मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में करेंगे ये बड़ा बदलाव

वेस्टइंडीज बनाम भारत (IND vs WI 2nd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जायेगा। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया (Team India) ने 3 रनो से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद मेजबान टीम दूसरे मुकाबले में पलटवार करने की फ़िराक़ में है।

जबकि भारतीय टीम की कोशिश होगी की दूसरा मैच भी जीत कर इस वनडे सीरीज अपने नाम कर ले। अब ऐसे में यह दूसरा मैच बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते है टीम इंडिया की इस मैच में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

पहले मैच में ओपनिंग जोड़ी पर शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) और शुभमन गिल(SHUBHMAN GILL) दिखाई दिए थे। दोनों के बल्ले से शानदार पारियां निकलीं थीं।

कप्तान शिखर धवन ने 99 गेदों पर 3 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 97 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की थी, ऐसे ओपनिंग जोड़ी दूसरे मैच में भी यही रहेगी।

गेंदबाज़ी में होंगे बड़े बदलाव

गेंदबाज़ी में होंगे बड़े बदलाव

गेंदबाज़ी में होंगे बड़े बदलाव

पहले मैच में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा बतौर तेज़ गेंदबाज़ दिखाई दिए थे। सिराज और शार्दुल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा विकेट लेने में नाकाम साबित हुए थे, ऐसे में दूसरे मैच में उनकी जगह अर्शदीप सिंह या आवेश खान को शामिल किया जा सकता है।

स्पिन में युजवेंद्र चहल को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा और साथ में अक्षर पटेल भी नज़र आएंगे। अक्षर एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं।

दूसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

दूसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

दूसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।

Tags: IND vs WI 2nd ODI, प्लेइंग-11, भारत बनाम वेस्टइंडीज, शिखर धवन,