IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में क्या फिर से पार होगा 300 का आंकड़ा? जानिए क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On July 23rd, 2022
दोनों टीमों की नज़र जीत की ओर

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जायेगा। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया (Team India) ने 3 रनो से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद मेजबान टीम दूसरे मुकाबले में पलटवार करने की फ़िराक़ में है।

जबकि भारतीय टीम की कोशिश होगी की दूसरा मैच भी जीत कर इस वनडे सीरीज अपने नाम कर ले। अब ऐसे में यह दूसरा मैच बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते है यह दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में होगी ज़बरदस्त टक्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में होगी ज़बरदस्त टक्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में होगी ज़बरदस्त टक्कर

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जीत के लिए करारी टक्कर देखने को मिली थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान धवन की 97 रनों की पारी के बदौलत 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे और जीत के लिए मेजबान टीम को 308 रनों की दरकार थी। जिसके जवाब में उतरी निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम को पहला झटका जल्दी लगा। लेकिन, काइल मेयर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

ब्रूक्स और ब्रेंडम किंग के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम को जिताने के लिए मैच को अंत तक ले गए। लेकिन, महज 3 रन से मेजबान जीत से दूर रह गई और भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली। पहला मैच भले ही कैरेबियाई टीम ने गंवा दिया हो लेकिन, ये साबित कर दिया कि वो जीत का दमखम रखती है इसलिए दूसरे मुकाबले में शह मात की करारी जंग दोनों टीमों (WI vs IND) में देखने को मिलने वाली है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd ODI) के बीच रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले बात करते हैं त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल पिच की, जो गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों के भी पक्ष में रहने वाली है। इस मैदान पर गेंद और बल्ले की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जैसा कि पहले मैच में देखने को मिला था। इस पिच पर यूं तो स्पिनरों का हमेशा से ही बोलबाला रहा है। लेकिन, अगर तेज गेंदबाजों के पास वेरिएशन है तो उन्हें भी विकेट निकालने में मदद मिलेगी।

पहले मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट झटके थे। वहीं स्पिनर को 2 सफलता हासिल हुई थी। कुल मिलाकर, बल्ले और गेंद के बीच एक समान मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि दोनों पक्षों का मध्य क्रम स्पिन से किस तरह डील करता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/ आवेश खान / अर्शदीप सिंह।

Tags: IND vs WI 2nd ODI, क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम, पिच रिपोर्ट, भारत बनाम वेस्टइंडीज,