IND vs WI: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा कर सीरीज पर जमाया कब्जा, अक्षर पटेल बने जीत के हीरो

By Akash Ranjan On July 25th, 2022
IND vs WI: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा कर सीरीज पर जमाया कब्जा, अक्षर पटेल बने जीत के हीरो

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला (IND vs WI 2nd ODI) 24 जुलाई को वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम शाई होप (Shai Hope) के शानदार शतक के बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाये। ज़वाब में टीम इंडिया ने (Team India) 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना कर जीत हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज ने बनाये थे 311 रन

वेस्टइंडीज ने बनाये थे 311 रन

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शाइ होप और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने अच्छी शुरूआती दिलाई और टीम इंडिया के महत्वपूर्ण गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। पहला विकेट पार्ट टाइम गेंदबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के नाम रहा। 10वें ओवर में कप्तान ने गेंद दीपक हुड्डा को सौंपी और पहली ही गेंद पर हुड्डा ने काइल मेयर्स (39) के रूप में बड़ा विकेट लिया और ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा। मेयर्स और होप ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े।

तीसरे नंबर पर आए शमराह ब्रुक्स (Shamarh Brooks) ने शाइ होप के साथ मिलकर पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दूसरे विकेट के लिए ब्रूक और शाइ होप ने 65 रनों की साझेदारी की। दूसरा विकेट अक्षर पटेल ने शमराह ब्रुक्स (35) के रूप में लिया। इसके बाद आए ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंद पर आउट हुए। ब्रैंडन का कैच शिखर धवन ने पकड़ा।

शाइ होप के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया। होप के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने भी शानदार शॉट्स लगाए, उन्होंने 39वें ओवर की समाप्ति में अपना अर्धशतक पूरा किया। शाइ होप ओर निकोलस पूरन ने चौथे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। पूरन का विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया, उन्होंने 44वें ओवर में उन्हें बोल्ड किया। पूरन ने 74 रनों की कप्तानी पारी खेली, इसमें उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए।

शाई होप ने शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

शाई होप ने शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के बैट्समैन शाई होप (Shai Hope) ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में होप ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 115 रनों की पारी खेली। होप के करियर का यह 100वां वनडे मैच रहा। वे 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कुछ ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

कुछ ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने की। दोनों ने टीम को धीमी शुरूआती दिलाई, लेकिन अच्छी बात ये कि उन्होंने शुरूआती विकेट नहीं गिरने दिया। 10वें ओवर में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा, हालांकि बेहद कम समय के ब्रेक के बाद मैच एक बार फिर शुरू हुआ।

भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, वह 13 रन बनाकर 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए। काइल मेयर्स ने बाउंड्री पर धवन का शानदार कैच लपका। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा, गिल 43 रन बनाकर काइल मेयर की गेंद पर कैच आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव फिर हुई फ़्लॉप

सूर्यकुमार यादव फिर हुई फ़्लॉप

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा, वह 9 रन बनाकर काइल मेयर की गेंद पर बोल्ड हो गए। लगातार गिरते विकेट से भारत में मुश्किल में आ गया। इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मिलकर पारी को संभाला और एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 99 रनों की साझेदारी की।

श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 71 गेंदों में 63 रन बनाए। अय्यर अल्जारी जोसफ (Alzarri Joseph) की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

अब लक्ष्य के करीब पहुंचने का जिम्मा दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर आ गया। दीपक हुड्डा(33) ने भी उनका साथ देने की कोशिश की। लेकिन वे भी स्पिन गेंदबाज अकील होसेन का शिकार हो गए। लेकिन अंत में अक्षर ने रौद्र रूप अपनाते हुए विंडीज के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया, उन्होंने 35 गेंदों में 64 रन बनाए जिसने टीम इंडिया को 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

Tags: IND vs WI 2nd ODI, अक्षर पटेल, भारत और वेस्टइंडीज,
Exit mobile version