IND vs SL, WTC POINTS TABLE: पिंक बॉल टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा, श्रीलंका को हुआ भारी नुकसान

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
पिंक बॉल टेस्ट

पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच को भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने आसानी से अपने नाम किया है. तीसरे दिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) ने जूझारूपन दिखाया, लेकिन उसके बाद भी वो उनकी टीम को मैच में 238 रनों से जीत दर्ज करके भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप (WTC) के पॉइटंस टेबल में भारत को बड़ा फायदा हुआ है. श्रीलंका को हार का नुकसान हुआ है.

भारतीय टीम को पिंक बॉल टेस्ट मैच में बड़ी जीत से मिला फायदा

भारतीय टीम

बैंगलोर के पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो खेल बेहद मुश्किल नजर आ रहा था. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNATRATNE) ने 107 रनों की पारी खेलकर जूझारूपन जरूर दिखाया. लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम को मैच में 238 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

जिसके साथ ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप (WORLD TEST CHAMPIONSHIP) के पॉइंटस टेबल में नंबर 4 पर पंहुच गए हैं. जबकि इस हार के बाद श्रीलंका की टीम नंबर 3 से नंबर 5 पर चले गए हैं. इस बीच पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी बनी हुई है.

पाकिस्तान रेस में दावा कर रही है मजबूत

ऋषभ पंत

नंबर 2 पर अब पाकिस्तान की टीम नजर आ रही है. जबकि पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम 4 सीरीज के बाद भी चौथे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर 3 पर अब नजर आ रही है. पिछले बार की विजेता न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) अब नंबर 6 पर नजर आ रही है. जबकि बांग्लादेश की टीम नंबर 7 पर बनी हुई हैं. नंबर 8 पर वेस्टइंडीज तो वहीं आखिरी स्थान पर इंग्लैंड की टीम नजर आ रही है. हालांकि आने वाले समय में कई टेस्ट सीरीज के बाद कई बड़े बदलाव होते हुए नजर आ सकते हैं.

यहाँ पर देखें WTC 2022 का नया पॉइटंस टेबल

ICC

Tags: दिमुथ करूनारत्ने, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम,