IND vs SL, STAT: महामुकाबले में बने कुल 9 बहुत बड़े रिकॉर्ड्स, विकेटकीपर केएल राहुल ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On January 12th, 2023
केएल राहुल

गुहावाटी में शानदार जीत के बाद अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसमें मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया. जिसके बाद दासुन शनाका की टीम सिर्फ 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुकाबले में कुल 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. केएल राहुल ने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी है.

मुकाबले में बने 9 रिकॉर्ड्स, केएल राहुल ने रचा इतिहास

1. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच  164 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 95 मैच जीते हैं तो वहीं श्रीलंका ने 57 मुकाबले अपने नाम किया है. एक मैच जहाँ टाई हुआ तो वहीं 11 मैच बेनतीजा रहा है.

2. केएल राहुल ने आज अपने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है.

3. नुवानिंदु हसरंगा ने अपने डेब्यू मैच में ही पहला अर्धशतक जड़ दिया है.

4. केएल राहुल ने आज वनडे करियर का 50वां मुकाबला खेला है.

5. कुसल मेंडिस ने वनडे करियर में 50 कैच पकड़ लिए हैं.

6. कुलदीप यादव ने 200 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम कर लिया है.

7. अविष्का फर्नोडो ने वनडे करियर में 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

8. सबसे ज्यादा हार…
वनडे: श्रीलंका द्वारा 437
T20Is: श्रीलंका द्वारा 94

9. एक विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा हार…
वनडे: श्रीलंका बनाम भारत द्वारा 95 (न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 95 हार के बराबर)
T20Is: 19 श्रीलंका बनाम भारत द्वारा

 

Tags: कुलदीप यादव, केएल राहुल, भारत बनाम श्रीलंका,