IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट मैच में पहला दिन रहा गेंदबाजों के नाम, वहीं श्रेयस अय्यर ने बल्ले से फैलाया गेंदबाजों में बड़ा डर

By Aditya tiwari On March 12th, 2022
श्रेयस अय्यर

मोहाली टेस्ट मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद आज बैंगलोर में पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच की शुरूआत हुई. जहाँ पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) के 92 रनों की पारी के मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट मात्र 86 रनों पर ही खो दिए हैं.

श्रेयस अय्यर की वजह से भारतीय टीम ने बनाया 252 रन

श्रेयस अय्यर

टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल फेल हो गए. जिसके बाद हनुमा विहारी ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने भी आज मात्र 23 रन ही बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 39 रनों की बेहद आक्रामक पारी खेली.

वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. इस दौरान उन्होंने 98 गेंदो में 92 रनों की बेहद अहम पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने भी 13 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुल्देनिया और प्रवीण जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. वहीं धंनजय डी सिल्वा (DHANANJAYA DE SILVA) ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

जसप्रीत बुमराह ने दिखाया अपना दबदबा

INDIAN TEAM

दिन के तीसरे सेशन में श्रीलंका की टीम पहली पारी खेलने के लिए उतरी तो भारतीय तेज गेंदबाजो के आगे उनकी बल्लेबाजी नतमस्तक रही. जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने 3 विकेट तो वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किया. श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज (ANGELO MATHEWS) ने जरूर 43 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका.

जिसके कारण ही दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट गंवा कर 86 रन बनाए. वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से अभी 166 रन पीछे हैं. अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने 1 विकेट लिया. वहीं श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने 2 शानदार कैच भी पकड़ कर इस दिन का अपने नाम कर लिया है.

 

Tags: जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रेयस अय्यर,