IND vs SL: भारतीय टीम के इस दिग्गज का इंटरनेशनल करियर हो गया लगभग खत्म, संन्यास ही है अब आखिरी विकल्प

By Tanu Chaturvedi On December 28th, 2022
भारत (शिखर धवन)

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की श्रीलंका सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। रोहित शर्मा को वनडे और हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं, एक शानदार खिलाड़ी हैं, जिनको इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

ये खिलाड़ी रहेगा सीरीज से बाहर

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। शिखर धवन ने न्यूजीलैंड सीरीज में वनडे मैच की कप्तानी संभाली थी। इस सीरीज को टीम इंडिया हार गई थी। वहीं, शिखर भी अपने फॉर्म में नहीं थे, इसके चलते उनको सीरीज से बाहर रखा गया है।

ऐसा रहा है शिखर धवन का करियर

शिखर धवन 37 साल के हो चुके हैं। शिखर धवन लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने तीन वनडे मैचों में (3,8,7) के स्कोर किए हैं। वह पिछली पांच पारियों में कुल 49 रन ही बना सके हैं।

शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं, लेकिन साल 2022 उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और इसी वजह शिखर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

कुछ ऐसी है श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया

टी20 सीरीज – हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज –  रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

 

Tags: टीम इंडिया, टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन, शिखर धवन, श्रीलंका सीरीज,
Exit mobile version