IND vs SL, DAY-2 STAT REPORT: पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन बने 12 बड़े रिकॉर्ड्स, ऋषभ पंत ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On March 13th, 2022
ऋषभ पंत

पिंक बॉल टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के नाम रहा है. जहाँ पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पहले बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने विकेट निकाला. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 446 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया था. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 1 विकेट गंवा कर 28 रन बना चुकी है, वो अभी भी 419 रनों से पीछे हैं. पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच के दूसरे दिन 12 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जबकि ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

आज के दिन मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने रच दिया एक नया इतिहास

ऋषभ पंत

1. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 35+ की पारियां 150+ के स्ट्रॉइक रेट से खेली हो. पंत ने पहली पारी में 26 गेंदो में 39 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 31 गेंदो पर 50 रन बनाए.

2. जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं.

3. निरोसन डिकवेला ने 21 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 2.5 हजार रनों का आकड़ा पार कर लिया है.

4. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज मात्र 28 गेंदो में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पंत ने कपिल देव (KAPIL DEV) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

ऋषभ पंत

5. जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने मात्र 29 मैच में ही अपने 8 बार 5 विकेट हॉल ले लिया है. जबकि ये भारत में उनका पहला 5 विकेट हॉल है.

6. श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक

7. टेस्ट में भारत में सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड

26 शाहिद अफरीदी बनाम भारत बेंगलुरू 2005

28 इयान बॉथम बनाम भारत 1981

28 ऋषभ पंत (RISHABH PANT) बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022 *

31 अर्जुन रणतुंगा बनाम भारत 1986

8. धंनजय डी सिल्वा ने अपने 300 चौके टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं.

श्रेयस अय्यर

9. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टेस्ट क्रिकेट में 200 चौके पूरे कर लिए हैं. इस बीच उन्होंने 44 छक्के भी लगाए हैं.

10. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने पिंक बॉल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक, 4 मैचों की अपने करियर में ये कारनामा उन्होंने दूसरा बार किया है.

11. 2017 में SL के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से 40 टेस्ट में पहली बार, विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गिर गया है.

12. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट का 9वां अर्धशतक जड़ा है.

 

Tags: ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रेयस अय्यर,