IND vs SL, STAT REPORT: पिंक बॉल टेस्ट मैच में बने कुल 27 बड़े रिकॉर्ड्स, ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
ICC

पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखा. मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और रविंचद्रन अश्विन ने लगातार विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को 238 रनों से जीत दिला थी. इस मैच में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने कमाल की बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को जीत की तरफ ले गए. पिंक बॉल टेस्ट मैच में कुल 27 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जहाँ पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी है.

मैच में बने 27 बड़े रिकॉर्ड्स, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

ऋषभ पंत

1. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 35+ की पारियां 150+ के स्ट्रॉइक रेट से खेली हो. पंत ने पहली पारी में 26 गेंदो में 39 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 31 गेंदो पर 50 रन बनाए.

2. जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं.

3. निरोसन डिकवेला ने 21 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 2.5 हजार रनों का आकड़ा पार कर लिया है.

4. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज मात्र 28 गेंदो में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पंत ने कपिल देव (KAPIL DEV) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

ऋषभ पंत

5. जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने मात्र 29 मैच में ही अपने 8 बार 5 विकेट हॉल ले लिया है. जबकि ये भारत में उनका पहला 5 विकेट हॉल है.

6. श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक

7. टेस्ट में भारत में सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड

26 शाहिद अफरीदी बनाम भारत बेंगलुरू 2005

28 इयान बॉथम बनाम भारत 1981

28 ऋषभ पंत (RISHABH PANT) बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022 *

31 अर्जुन रणतुंगा बनाम भारत 1986

8. धंनजय डी सिल्वा ने अपने 300 चौके टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं.

VIRAT KOHLI

9. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टेस्ट क्रिकेट में 200 चौके पूरे कर लिए हैं. इस बीच उन्होंने 44 छक्के भी लगाए हैं.

10. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने पिंक बॉल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक, 4 मैचों की अपने करियर में ये कारनामा उन्होंने दूसरा बार किया है.

11. 2017 में SL के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से 40 टेस्ट में पहली बार, विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गिर गया है.

12. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट का 9वां अर्धशतक जड़ा है.  जो ऋषभ पंत का कद बताता है.

13. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज पूरे किए अपने 400 इंटरनेशनल मैच, जिसमें टेस्ट के 45, वनडे के 230 तो वहीं टी20 के 125 मैच शामिल है.

ऋषभ पंत

14. रविचंद्रन अश्विन ने आज पूरे किए अपने 250 इंटरनेशनल मैच, जिसमें 86 टेस्ट मैच, 113 वनडे मैच तो वहीं 51 टी20 मैच खेले हैं.

15. 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम को कोई सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुआ है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) रन आउट हुए थे.

16. भारतीय सरजमीं पर ये मात्र तीसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच है. इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने पिंक बॉल टेस्ट मैच अपनी सरजमीं पर खेला था. वहीं इंग्लैड के खिलाफ अहमदाबाद में 2020 में खेला था.

17. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने लगाया टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक

18. 90 के स्कोर में स्टंपिग आउट हुए भारतीय बल्लेबाज (टेस्ट)

96 दिलीप वेंगसरकर बनाम पाक चेन्नई 1987

90 सचिन तेंदुलकर (SACHIN THENDULKAR) बनाम इंग्लैंड बेंगलुरु 2001

99 वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका कोलंबो एसएससी 2010

92 श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022

जसप्रीत बुमराह

19. धंनजय डी सिल्वा (DHANANJAYA DE SILVA) ने आज एक चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 चौके पूरे कर लिए.

20. मैच के पहले दिन ही गिरे 16 विकेट, जिसमें 10 भारत के तो वहीं 6 विकेट श्रीलंका के गिरे हैं.

21. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने सबसे ज्यादा 38 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि आज के दिन जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं.

22. भारत ने 2021/22 के घरेलू सत्र को बिना हारे पूरा किया.
4 टेस्ट, 3 जीत, 1 ड्रा
3 वनडे, 3 जीत
9 T20Is, 9 जीत

23. श्रीलंका की टेल (#8 और नीचे) के लिए ये सीरीज
16 पारी
26 रन
औसत 1.85
6 बतख
उच्चतम 8

भारतीय टीम

24. टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के लिए सबसे कम बल्लेबाजी औसत
12.10 बनाम भारत 1990/91 (1 टेस्ट)
15.12 बनाम न्यूजीलैंड 1982/83 (2 टेस्ट)
15.60 बनाम भारत 2021/22 (2 टेस्ट) *
15.85 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1987/88 (1 टेस्ट)

25. डी/एन टेस्ट में SL के लिए 100s
196 दिमुथ करूनारत्ने बनाम पाक दुबई 2017
107 डी करूनारत्ने बनाम भारत बेंगलुरु 2022

26. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों में सर्वाधिक टेस्ट शतक
16 एम अटापट्टू
14 डी करुणारत्ने
13 एस जयसूर्या

27. रविचंद्रन अश्विन ने 442 विकेट पूरे करके डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है. अब वो टॉप टेस्ट विकेट टेकरों की लिस्ट में नंबर 8 पर पंहुच गए हैं.

Tags: ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, रविचंद्रन अश्विन,