IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा ने अपने बजाय इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी का लिया मजा, अगले मैच को लेकर दिया बड़ा हिंट

By Aditya tiwari On March 6th, 2022
रविंद्र जडेजा

मोहाली टेस्ट मैच भले ही विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का 100वां टेस्ट मैच रहा हो लेकिन इसे रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) के लिए फैंस याद रखेंगे. बल्ले और गेंद दोनों से ही इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करके भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को श्रीलंका के खिलाफ पारी और 222 रनों से जीत दिला दी. प्लेयर ऑफ द मैच बने रविंद्र जडेजा ने अपने बजाय इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी का आंनद लिया. इसके साथ ही अगले मैच को लेकर भी बड़ा हिंट दिया.

ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी करने पर बोले रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

मैच में नाबाद 175 रन बनाने के साथ ही रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने 9 विकेट भी अपने नाम किया है. जिसके कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया. लेकिन पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में जडेजा ने ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की तारीफ करते हुए कहा कि-

” मैं कहूंगा कि यह मेरा भाग्यशाली मैदान है. मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे पॉजिटिव वाइब्स मिलती है. मैं ऋषभ के साथ साझेदारी करना चाहता था, उसे स्ट्राइक देना और दूसरे छोर से उसकी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता था. सच कहूं तो मुझे किसी भी स्टैट के बारे में पता नहीं है. बहुत अच्छा लग रहा है, टीम के लिए रन बनाने और विकेट लेने की खुशी है. जाहिर है एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह के प्रदर्शन से अपना आत्मविश्वास बढ़ाते हैं.”

पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर जडेजा ने दिया बड़ा हिंट

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को अपना अगला मैच बैंगलोर में खेलना है. जोकि पिंक बॉल टेस्ट मैच होने वाला है. जिसको लेकर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दिया है. अपनी तैयारी को लेकर जडेजा ने कहा कि-

” मैंने कुछ अलग नहीं किया है, बस अपनी ताकत से खेला हूं और मैं खुद को सेटल होने का समय देता हूं. मैं इसे बीच में बहुत सरल रखना चाहता हूं. मैंने एसजी गुलाबी गेंद से नहीं खेला है, इसलिए यह अलग होने वाला है और मैं कुछ दिनों के लिए अभ्यास करूंगा, उम्मीद है कि यह अच्छा होगा.”

Tags: ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम,