IND vs SL: टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए कब, कहाँ और कैसे देखें पिंक बॉल टेस्ट मैच

By Aditya tiwari On March 11th, 2022
IND vs SL

IND vs SL: टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने मोहाली टेस्ट मैच भी पारी और 222 रनों से जीत लिया. जिसके कारण बैंगलोर के पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में भी जीत के क्रम भारतीय टीम बरकरार रखना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की टीम अपने सम्मान बचाने के लिए उतरेगी. इस मैच को दर्शक फ्री में कहाँ पर देख सकते हैं, ये इस लेख में हमने बताया है.

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और मंयक अग्रवाल इस मैच में बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे. वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपने शतक का इंतजार खत्म करना चाहेंगे. पिंक बॉल टेस्ट मैच होने के कारण कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) एक स्पिनर को हटाकर तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) को खेलने का मौका दे सकते हैं.

वहीं हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) के पास एक और बड़ा मौका रहने वाला है. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) अपनी बल्लेबाजी से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. जबकि गेंदबाजी में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लेकिन 3 तेज गेंदबाजो के फॉर्मूले को जारी रखना चाहेंगे.

जानिए कहाँ फ्री में देख सकते हैं IND vs SL का पिंक बॉल टेस्ट मैच

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज 2022 के सभी मैचों का आधिकारिक प्रसारक है. इसलिए, IND vs SL टेस्ट सीरीज के पिंक बॉल टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर होगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. आप फ्री में इस मैच को जिओ टीवी पर देख सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट IND vs SL टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण प्रस्तुत करेगा. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का फॉक्स क्रिकेट पर सीधा प्रसारण होगा. इसके अलावा, फैंस मैचों को फॉक्सटेल गो ऐप या कायो स्पोर्ट्स पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुहैया कराएगा.

फैंस मैच देखने के लिए स्काई स्पोर्ट 3 चैनल पर स्विच कर सकते हैं. यूनाइटेड किंगडम में स्काईस्पोर्ट्स क्रिकेट IND बनाम SL टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण प्रस्तुत करेगा. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में फैन विलो टीवी पर IND vs SL टेस्ट मैच लाइव देख सकते हैं.

Tags: दिमुथ करूनारत्ने, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, श्रीलंका क्रिकेट टीम,
Exit mobile version