IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट मैच में दूसरे दिन ही जीत की तरफ बढ़ा भारत, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बने भारतीय टीम के हीरो

By Aditya tiwari On March 13th, 2022
भारतीय टीम

बैंगलोर में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा था. वहीं मैच का दूसरा दिन भी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के नाम रहा है. जहाँ पर पहले गेंदबाजो ने कमाल किया तो उसके बाद बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. जहाँ पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 446 रनों का कर लिया है. तीसरे दिन मैच खत्म हो सकता है.

दूसरे सेशन तक दिखा ऋषभ पंत का जलवा

ऋषभ पंत

पहले दिन की समाप्ति पर श्रीलंका की टीम ने 86 रनो पर 6 विकेट गंवा दिया था. दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने 2 तो वहीं रविंचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने भी 2 विकेट अपने नाम करके श्रीलंका की पारी 109 रनों पर खत्म कर दी. जिससे भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को 143 रनों की बढ़त मिली. इस पारी में बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किया था.

जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मंयक अग्रवाल ने 22 रन बनाए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने 46 रनों की बड़ी और अहम पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने 35 रन जोड़े. जबकि पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने 13 रन ही बनाए. जबकि ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने मात्र 31 गेंदो में ही 50 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिससे भारतीय टीम को मजबूती मिली.

श्रेयस अय्यर का बल्ला फिर से बोला

श्रेयस अय्यर

नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने 67 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जबकि रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने 22 रन तो रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने 13 रन बनाए. अंत में मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) ने भी नाबाद 16 रन बनाए.

जिसके कारण ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना कर पारी घोषित की. जिससे भारतीय टीम ने श्रीलंका को चौथी पारी में 446 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 28 रन बनाकर एक विकेट गंवा दिया है. जीत के लिए जहाँ पर श्रीलंका को 419 रन चाहिए तो वहीं भारत को 9 विकेट झटकने होंगे.

 

Tags: ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रेयस अय्यर,