IND vs SL: विराट कोहली के आगे फेल हो गया दासुन शनाका का शतक, भारतीय टीम ने 67 रनों से हराकर बनाई सीरीज में बढ़त

By Aditya tiwari On January 10th, 2023
भारतीय टीम

बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम गुहावाटी में आज भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक के दमपर 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 373 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम नहीं कर सकी और मुकाबला 67 रनों से हार गई.

भारतीय टीम ने दिया था 374 रनों का बड़ा लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरूआत मिली. कप्तान रोहित शर्मा ने 67 रनों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए युवा शुभमन गिल ने भी 60 गेंदो में 70 रन जोड़े. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने मात्र 87 गेदो में ही 113 रनों की शानदार पारी खेली. जहाँ पर उनका साथ देते हुए श्रेयस अय्यर ने 28 रन तो वहीं विकेटकीपर केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली.

ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने 14 रन तो वहीं अक्षर पटेल ने 9 रन ही बनाए. अंत में मोहम्मद सिराज ने 7 रन बनाकर अपनी टीम को 50 ओवरों में 7 विकेट पर 373 रन बनाने में मदद की. श्रीलंका के लिए कसुन रजीथा ने 3 विकेट तो वहीं दिलशान मधुशंका, चमिका करूनारत्ने, दासुन शनाका और धंनजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. हालांकि ये गेंदबाज बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

सीरीज में 1-0 से आगे निकल गई रोहित शर्मा की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली. अविष्का फर्नेडो मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं कुसल मेंडिस तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सलामी बल्लेबाज प्रथुम निसंका ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. इस बीच चरिथ असलंका ने 23 रन बनाए तो वहीं धंनजय डी सिल्वा ने 47 रनों की आक्रामक पारी खेली.

वानिंदु हसरंगा ने मात्र 7 गेंदो में 16 रन जोड़ दिए. अंत में कप्तान दासुन शनाका ने भी नाबाद 108 रन बनाकर लड़ाई की लेकिन उसके बाद भी टीम मैच 67 रनों से हार गई. जिसके साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट तो वहीं उमरान मलिक ने 3 विकेट अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: उमरान मलिक, भारत बनाम श्रीलंका, विराट कोहली,