IND vs SL: अक्षर-सू्र्या की लड़ाई हो गई दासुन शनाका के आगे फेल, हार्दिक पांड्या की इस गलती के कारण 16 रनों से हारी भारत

By Aditya tiwari On January 5th, 2023
भारतीय टीम

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशियसन स्टेडियम पुणे में आज भारतीय टीम बनाम श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद शानदार बल्लेबाजी करके श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरो में 6 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम नहीं कर सकी और 16 रनों से मैच हार गई. इसी के सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया है.

श्रीलंका की टीम ने दिया था 207 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 31 गेंदो में शानदार 52 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए प्रथुम निसंका ने 33 रन टीम के लिए जोड़े. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे चरिथ असलंका ने भी मात्र 19 गेंदो में 37 रनों के तेजतर्रार पारी खेली. जिसके बाद अंत में कप्तान दासुन शनाका ने सिर्फ 22 गेंदो में नाबाद 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल थे.

वहीं ऑलरांउडर चमिका करूनारत्ने ने भी नाबाद 11 रन जोड़े. इसी वजह से श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन जोड़े. भारतीय टीम के लिए उमरान मलिक ने 3 विकेट तो वहीं अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल ने भी 1 विकेट अपने खाते में जोड़ा. अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा मंहगे साबित हुए.

भारतीय टीम हो गई बुरी तरह से फेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो गई. ईशान किशन जहाँ 2 रन तो वहीं शुभमन गिल मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 रन तो वहीं दीपक हुड्डा ने भी सिर्फ 9 रन ही बनाए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदो में 51 रनों की शानदार पारी खेली.

अंत में अक्षर पटेल ने 65 रन 31 गेंदो में बनाए. जिसमें 6 छक्के शामिल थे. अंत में शिवम मावी ने भी 14 गेंदो में 26 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बाद भी भारतीय टीम मैच 16 रनों से हार गई. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर पंहुच गई है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज का निर्णय निकालने वाला है. हार्दिक पांड्या का पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय टीम को भारी पड़ गया.

Tags: अक्षर पटेल, दासुन शनाका, भारत बनाम श्रीलंका, सूर्यकुमार यादव,
Exit mobile version