IND vs SL: भारत के लिए करो या मरो मैच में श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाज़ी! रोहित शर्मा ने प्लेइंग-XI में आश्विन की कराई एंट्री

By Akash Ranjan On September 6th, 2022
IND vs SL: भारत के लिए करो या मरो मैच में श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाज़ी! रोहित शर्मा ने प्लेइंग-XI में आश्विन की कराई एंट्री

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज यानी मंगलवार 6 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। टीम इंडिया (Team India) को जहाँ अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से करारी मात मिली थी जबकि अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने अफगनिस्तान को 4 विकेट से हराया था।

ऐसे में भारत का मनोबल कम होगा जबकि श्रीलंका जीत के जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत को अगर फ़ाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी

भारत और श्रीलंका में होगी कांटे की टक्कर

एशिया कप 2022 (Asia Cup) के ग्रुप चरणों में लगातार मैच जीतने के बाद, भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ इस सीज़न की पहली हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए भारत को 5 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की है।

भारत की गेंदबाजी और खराब फील्डिंग के बदौलत पाकिस्तान जीत हासिल करने में कामयाब रहा। टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। श्रीलंका की बल्लेबाजी अब तक उनकी मुख्य ताकत रही है।  उन्होंने अफगानिस्तान को हराया, और उनके बल्लेबाजों ने अफगानी बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की।

टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार की उम्मीद होगी। भारत को अपना पहला सुपर 4 मैच हारने के बाद जीत की सख्त जरूरत होगी, जबकि श्रीलंका को अच्छे रन की अपनी जीत जारी रखने की उम्मीद में होगा। ऐसे में इन दोनो टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

IND vs SL मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन।

श्रीलंका: दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।

Tags: एशिया कप 2022, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, भारत और श्रीलंका,