IND vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही हुई कमजोर! ये 3 खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

By Satyodaya On September 27th, 2022
IND vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही हुई कमजोर! ये 3 खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टीम t20 सीरीज खेलनी है लेकिन इसमें पहले ही भारतीय टीम के 3 स्टार खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जिसकी वजह से भारतीय टीम थोड़ी कमजोर होती नजर आ रही है। यह तीनों ही खिलाड़ी अपने दम पर मैच को बदलने की पूरी ताकत रखते हैं आइए इनके बारे में जानते हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

कोविड-19 की वजह से पहले ही मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो चुके थे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के वह बाहर भी रहे। अभी वो कोविड-19 से ठीक नहीं हो पाए हैं, इसलिए सेलेक्टर्स ने उनके स्थान पर उमरान मलिक को स्टैंड बाय में रखा हुआ है। उन्होंने भारत के लिए 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट प्राप्त किए थे।

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

पीठ में चोट लगने की वजह से भारत के खतरनाक ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज के बाहर हो गए हैं। सेलेक्टर्स ने उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर शामिल किया है। दीपक हुड्डा भारत के लिए t20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल है। अगर उनकी चोट ठीक नहीं होती है, तो यह टीम के लिए एक बड़ी समस्या होगी।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या जो कि अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में माहिर है उन्होंने अपने दम पर ही भारतीय को बहुत से मैच जिताए हैं। आईपीएल 2022 के बाद से ही वह अच्छी फॉर्म पर है लेकिन चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो इस सीरीज से बाहर है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन अब उनकी जगह पर शाहबाज अहमद को टीम में लाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 5 खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुन सकती है BCCI, बदल सकती है इस युवा स्टार की किस्मत

Tags: दीपक हुड्डा, मोहम्मद शमी, साउथ अफ्रीका, हार्दिक पांड्या,