IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने लगातार चौथी बार टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में देखने को मिले 3 बहुत बड़े बदलाव

By Akash Ranjan On June 17th, 2022
साउथ अफ्रीका ने लगातार चौथी बार जीता टॉस, भारत को बुलाया पहले बल्लेबाज़ी करने

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच (IND vs SA) शुक्रवार यानि 17 जून 2022 को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाने वाला है। पहले तीन टी-20 मुकाबले में साउथ अफ़्रीका की टीम ने दो और टीम इंडिया ने 1 मैच जीती है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पास इस टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त है।

लिहाज़ा अफ्रीकी टीम का मनोबल हाई होगा। इस मैच (IND vs SA) के लिए दक्षिण अफ़्रीका की टीम में कुल मिलाकर तीन बदलाव किए हैं। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) फ़िट हैं लेकिन कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और वेन पार्नेल (Wayne Parnell) चोटिल हैं और इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं, भारतीय टीम ने भी कोई बदलाव नहीं किया है।

साउथ अफ्रीका ने लगातार चौथी बार जीता टॉस

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में अब तक क्या हुआ?

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया था। 212 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। दूसरे मैच में भी साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।

तीसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया, जो भारत के लिए करो या मरो वाला था। इस मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही, और यही कारण रहा कि टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की। अब भी सीरीज में साउथ अफ़्रीका 2-1 से आगे हैं। राजकोट मैच में अगर साउथ अफ़्रीका जीत दर्ज़ करती है तो सीरीज भी जीत लेगी। अगर भारत जीत जाती है तो अंतिम पांचवां मैच फाइनल होगा, फिर उस मैच को जो जीतेगा वही सिकंदर कहलायेगा।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (c)(wk), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहाली, अवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

टेम्बा बावुमा (C), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (wk), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे।

Tags: टीम इंडिया, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका,