IND vs SA: सीरीज खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम को मिले हीरे, तो इन खिलाड़ियों ने किया काफी निराश

By Twinkle Chaturvedi On June 20th, 2022
IND vs SA: सीरीज खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम को मिले हीरे, तो इन खिलाड़ियों ने किया काफी निराश

भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज  19 जून को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. CHINASWAMY STADIUM)  में शाम 7ः00 बजे से खेला जा रहा था। बारिश के कारण खेल को 19 ओवर का कर दिया गया था। भारतीय टीम 3.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बना पाई थी। लेकिन फिर बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पांचवा टी-20 मैच कैंसिल हो गया हैं।

भारत ने साऊथ अफ्रीका के साथ सीरीज को 2-2 से बराबर कर सीरीज को एक तरफ से अच्छे टर्म पर ही खत्म किया हैं। इस सीरीज ने भारत ने क्या खोया और क्या पाया इस पर पूरे विस्तार से चर्चा करते हैं-

हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के रूप में भारत को मिले हीरे

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) दोनों ने ही बड़े समय बाद भारतीय टीम में वापसी की हैं। हार्दिक पंड्या लंबे समय से चोट से बाहर चल रहे थे और दिनेश कार्तिक ने 2019 के बाद टीम में वापसी कर झंडे गाड़े हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में उम्दा प्रदर्शन कर टीम में जगह बनायी। इस सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में दिखे हैं।

दोनों के उम्दा खेल से भारतीय टीम में फिनिशर के रूप में दोनों की जगह पक्की हो चुकी हैं। टी-20  विश्व कप में दोनों खिलाड़ी भारत के लिए फिनिशर का रोल अदा करते नजर आएंगे। हार्दिक और दिनेश 26 जून से शुरू होने वाले आयरलैंड दौरे का हिस्सा भी हैं। उम्मीद यही रहेगी की इस सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखें।

ईशान किशन के रूप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मिला नया साथी

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरूआत काफी अच्छी हुई थी। भारत के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (ISHAN KISHAN)  ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल सबको बताया दिया था कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। जिस तरह से आईपीएल का सीजन ईशान के लिए निराशाजनक रहा इस सीरीज में आते ही उन्होने अपना शानदार खेल दिखाते हुए सबके मुंह पर ताला मार दिया। ईशान किशन टी-20 विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा का साथ देते नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में ईशान ने 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।

हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने लूटी पूरी महफिल

हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जा उतनी कम हैं। सीरीज की शुरूआत में हर्षल थोड़े फीके जरूर नजर आए थे क्योंकि वो विकटें नहीं चटका पा रहे थे। लेकिन तीसरे टी-20 मैच में कमाल की वापसी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। इस सीरीज में हर्षल ने कुल 5 विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार भी इस सीरीज में कमाल के दिखे हैं। भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच हुई टी-20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। सीरीज की शुरूआत भी भुवनेश्वर कुमार (BHUVENSHWAR KUMAR) के लिए उतनी अच्छी नहीं रही थी।

लेकिन दूसरे टी-20 में 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाकर उन्होने टीम को मैच जीताने की पूरी कोशिश की। मगर बोर्ड पर उतने रन नही थे इसलिए अफ्रीकी टीम आसानी से जीत गई। तीसरे और चौथे टी-20 में भी भुवनेश्वर कुमार ने अपने फॉर्म को पूरी तरह बरकरार रखा। ये दोनों खिलाड़ी आयरलैंड दौरे का हिस्सा हैं। इस दौरे में भी इनसे इसी तरह के शानदार खेल की उम्मीद हैं।

रितुराज और श्रेयस ने किया निराश

रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) को इस सीरीज में मौका मिला था। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद रितुराज ओपनिंग करते हुए नजर आए। लेकिन इस सीरीज में रितुराज सिर्फ एक अच्छी पारी ही खेल पाए हैं। इस युवा खिलाड़ी से क्रिकेट दिग्गजों और फैंस को काफी उम्मीद थी। लेकिन इन्होने काफी निराश किया हैं।

श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) इस सीरीज में कुछ मैचों में रन से टीम के लिए जिम्मेदारी निभाते दिखे। लेकिन श्रेयस का तेज गेंदबाजों के आगे रिकॉर्ड ने फैंस को काफी परेशान किया। टी-20 विश्व कप के लिए श्रेयस नंबर-4 और 5 के परफेक्ट दिखते हैं। लेकिन तेज गेंदबाजों के आगे असहाय पड़ना टीम के लिए काफी चिंता की बात हैं।

Tags: ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हर्षल पटेल, हार्दिक पंड्या,
Exit mobile version