IND vs SA: फाइनल निर्णायक मैच में इन दो बल्लेबाजों की सलामी जोड़ी के साथ नजर आएगी भारत, होगी चौके-छक्कों की बरसात

By Akash Ranjan On June 19th, 2022
IND vs SA: फाइनल निर्णायक मैच में इन दो बल्लेबाजों की सलामी जोड़ी के साथ नजर आएगी भारत, होगी चौके-छक्कों की बरसात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज (South Africa Tour of India) का आखिरी निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में रविवार को खेला जायेगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। शुरूआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका टीम ने भारत की मुश्किल बढ़ा दी थी।

लेकिन, इसके बाद लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर अब भारतीय टीम ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है। जिसमें किसी एक की जीत उसे ट्रॉफी दिला सकती है। इसके लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएंगी। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस अंतिम मैच में टीम इंडिया की ओर से कौन से दो बल्लेबाज ओपनिंग कर सकते हैं आइये जानते हैं इस लेख के द्वारा।

ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से पारी का आगाज करने का जिम्मा रितुराज गायकवाड़ ((RUTURAJ GAIKWAD)) और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) के कंधों पर है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया है।

एक तरफ ईशान किशन इस सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 4 मैचों में अर्धशतक की मदद से 191 रन बनाये हैं। लेकिन उनका साथ निभाने वाल्व रितुराज गायकवाड़ को भी अपने प्रदर्शन में निरन्तरता लाने की जरूरत है। तीसरे मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद वे चौथे मैच में सिर्फ 5 रन बनाए हैं।

ये 2 बल्लेबाज निभा सकते है फिनिशर का रोल

फिनिशर के रोल के लिए टीम इंडिया में अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। ये दोनों ही बल्लेबाज वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और किसी भी गेंदबाज को रिमांड पर लेने की काबिलियत रखते हैं। IND vs SA चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हुआ था।

तब इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 33 गेंदों में 65 रन जोड़े। इस साझेदारी में कार्तिक ने 22 गेंदों में 43 रन बनाये और हार्दिक ने 11 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया। इस मैच में दोनों बल्लेबाजों के निजी स्कोर कीई बात की जाए तो कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ते हुए 55 रन बनाए और हार्दिक पांड्या 46 रन बनाये।

भारत की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

Tags: IND vs SA, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सलामी जोड़ी,