IND vs RSA T20 Series: 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए नहीं मिलना चाहिए था मौका

By Akash Ranjan On May 22nd, 2022
IND vs RSA T20 Series: 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए नहीं मिलना चाहिए था मौका

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के रोमांच के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के लिए टीम की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका दौरे के टी 20 मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) को बनाया गया है। इसके साथ ही 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। लेकिन इसी बीच चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2022 में ये 3 खिलाडियों के ख़राब प्रदर्शन के बावज़ूद इनको टीम में शामिल कर लिया है। जिसको लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है।

इनके प्रदर्शन को देखते हुए ये खिलाड़ी IND vs SA की सीरीज में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए डिजर्व नहीं करते हैं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि वो 3 खिलाड़ी कौन से हैं जो भारतीय टीम के लिए डिजर्व नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें मौका मिल गया है।

3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में नहीं मिलना चाहिए था मौका

1- ईशान किशन

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तो कुछ ज्यादा ही निराश किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान 14 मुकाबलों में 32.15 के एवरेज से महज 418 रन बनाए हैं।

अब दर्शकों का मानना है कि इनके इस मौजूदा वक़्त के प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनको टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था। और इनके जगह किसी युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

2 – श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा। श्रेयस अय्यर ने न तो बल्ले से न ही अपनी कप्तानी से इस सीजन प्रभावित किया। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली यह टीम अपने 14 लीग मैचों में से महज छह मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई, जिसके चलते वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब फैंस का मानना है कि इनके जगह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

3 – वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले वेंकटेश अय्यर भारत के लिए चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा था कि वह पांड्या को रिप्लेस कर देंगे। पर उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है। आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में इनका सिलेक्शन होने से प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं। वे रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं। उनके बल्ले से इस सीजन में सिर्फ 1 फिफ्टी देखने को मिली है। ऐसे में इनका चयन टीम इंडिया में होने से फैंस में निराशा है। फैंस का मानना है कि इनकी जगह राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

Tags: IND vs SA, ईशान किशन, भारतीय टीम, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर,