IND vs SA: भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई टीम में इंट्री

By Akash Ranjan On May 18th, 2022
IND vs SA: भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई टीम में इंट्री

भारत दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) का नाम शामिल किया है। आईपीएल 2022 के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस टीम में एनरिच नोर्खिया की टीम में वापसी हुई है।

साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी टेंबा बावुमा को सौंपी गई है। टीम में कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, डेविड मिलर और एडेन मार्करम जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, आईपीएल-15 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में जगह नहीं मिली है।

साउथ अफ्रीका टीम में 5 साल बाद हुई पार्नेल की वापसी

तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) की साउथ अफ्रीकी टीम में पांच साल के बाद वापसी हुई है। अफ्रीकी टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 के इंग्लैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। उनके अलावा रीजा हेनड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन की भी टीम में वापसी हुई है।

Tristan Stubbs का भारत के खिलाफ करेंगे डेब्यू

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसमे दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रिस्ट स्ट्ब्स (Tristan Stubbs) को राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है। 21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने हाल फिलहाल के समय में क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी-20 चैलेंज में उन्होंने 7 पारियों में लगभग 49 की औसत और 183 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 23 छक्के भी देखने को मिले थे।

साउथ अफ्रीका ने किया टी20 टीम का ऐलान

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्खिया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटॉरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डसन, मार्को जैनसेन।

IND vs SA T20 Series का पूरा शेड्यूल देखें यहां

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 9 जून, दिल्ली

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 12 जून, कटक

तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 14 जून, विशाखापट्टनम

चौथा टी20 इंटरनेशनल, 17 जून, राजकोट

पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 19 जून, बेंगलुरु

Tags: IND vs SA, टी-20 सीरीज, भारत दौरे, साउथ अफ्रीका,