IND vs SA: चौथे टी20 मैच में सीरीज फ़तेह करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम करेगी बड़ा बदलाव, देगी अपने इस सलामी जोड़ी को मौका

By Akash Ranjan On June 16th, 2022
IND vs SA: चौथे टी20 मैच में सीरीज फ़तेह करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम करेगी बड़ा बदलाव, देगी अपने इस सलामी जोड़ी को मौका

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच (IND vs SA) शुक्रवार यानि 17 जून 2022 को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। पहले तीन टी-20 मुकाबले में साउथ अफ़्रीका की टीम ने दो और टीम इंडिया ने 1 मैच जीती है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पास इस टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त है। लिहाज़ा अफ्रीकी टीम का मनोबल हाई होगा।

वहीं, इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए अफ़्रीकी टीम को महज एक मुकाबला जीतना है। ऐसे में, चौथे टी-20 मुकाबले में अफ़्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) प्लेइंग-11 में क्या बदलाव करेंगे और अपनी किस सलामी जोड़ी को मैदान पर भेजेंगे आइये जानते है इस लेख के द्वारा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में अब तक क्या हुआ?

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया था। 212 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। दूसरे मैच में भी साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।

तीसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया, जो भारत के लिए करो या मरो वाला था। इस मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही, और यही कारण रहा कि टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की। अब भी सीरीज में साउथ अफ़्रीका 2-1 से आगे हैं। राजकोट मैच में अगर साउथ अफ़्रीका जीत दर्ज़ करती है तो सीरीज भी जीत लेगी। और अगर भारत जीत जाती है तो अंतिम पांचवां मैच फाइनल होगा, फिर उस मैच को जो जीतेगा वही सिकंदर कहलायेगा।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

सलामी बल्लेबाज

1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) 2. रिज़ा हेंड्रिक्स

मध्यक्रम बल्लेबाज

3. एडम मारक्रम/ट्रिस्टन स्टब्स 4. तेम्बा बावुमा (कप्तान) 5. रस्सी वान दर्र दुसेन

ऑलराउंडर/ गेंदबाज

6. डेविड मिलर, 7. ड्वेन प्रिटोरियस 8. केशव महाराज 9. कागिसो रबाडा 10. एनरिक नॉर्टजे 11. तबरेज़ शम्सी

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, रसी वन डेर डूसेन, रिजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिडी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल।

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का पिछला टी20 रिकॉर्ड

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में इससे पहले कुल 3 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जबकि 1 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

Tags: IND vs SA, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, सलामी जोड़ी, साउथ अफ्रीका,