IND vs SA: फाइनल मैच में एड़ी चोटी का जोर लगाएगी साउथ अफ्रीका की टीम, पिटारे से इस धाकड़ खिलाड़ी को शामिल करेगी प्लेइंग 11 में

By Akash Ranjan On June 19th, 2022

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज (South Africa Tour of India) का आखिरी निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में रविवार को खेला जायेगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। शुरूआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका टीम ने भारत की मुश्किल बढ़ा दी थी।

लेकिन, इसके बाद लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर अब भारतीय टीम ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है। जिसमें किसी एक की जीत उसे ट्रॉफी दिला सकती है। इसके लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएंगी। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस अंतिम मैच में अफ्रीका की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है आइये जानते है इस लेख के द्वारा।

साउथ अफ्रीका के लिए बढ़ती मुश्किलें

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। चौथे मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की इंजरी ने मैच का पूरा रोमांच पलट दिया था। उनके डगआउट में लौटते ही पूरी टीम 87 रन पर कोलैप्स कर गई और अच्छा-खासा मुकाबला 82 रनों गंवा दिया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के मैच विनर खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller), रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen), हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) भी नहीं चले। जिन्होंने शुरूआती 2 मुकाबलों में जबरदस्त क्लास दिखाया था।

इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में किया जा सकता है शामिल

अगर टेम्बा बावुमा की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो उनकी जगह रीजा हेंड्रक्स (Reeza Hendricks) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो मेहमान टीम की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। इसलिए बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों को भी अपनी लाइन-लेंथ में सुधार करने की जरूरत है। क्योंकि डेथ ओवर में बार-बार अफ्रीकी गेंदबाज वही गलती कर रहे हैं और जमकर रन लुटा रहे हैं।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिच नोर्टजे।

Tags: IND vs SA, प्लेइंग-11, साउथ अफ्रीका,