IND vs SA : जीत के बाद कप्तान शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के बजाय अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज को दिया श्रेय, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

By Akash Ranjan On October 10th, 2022
IND vs SA : मैच जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के बजाय अफ्रीकी कप्तान को दिया श्रेय, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) की कप्तानी में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। पहले वनडे में हारने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी की है। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 09 अक्टूबर को रांची के (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 278 रन बनाये। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना कर मैच जीत लिया। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन बेहद खुश नज़र आये। ऐसे में आइये जानते है शिखर ने मैच के बाद क्या कहा।

शिखर धवन ने जीत का श्रेय अफ्रीकी कप्तान को दिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद शिखर धवन ने मैच जीतने के बाद कहा कि ये मुकाबला तो शानदार रहा लेकिन उस तरह नहीं हुआ जिस तरह टीम ने योजना बनाई थी। गब्बर ने कहा,

“टॉस ने ज़बरदस्त काम किया, मैं ख़ुश हूं। केशव को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया (हंसते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी साझेदारी भी की। ये एक शानदार मुकाबला था, लेकिन उस तरह नहीं हुआ जिस तरह हमनें योजना बनाई थी।”

शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सराहा

गौरतलब है कि इस मैच में जब भारतीय टीम की सलामी जोड़ी सस्ते में आउट हो गई थी, तब भारतीय पारी डगमगा गई थी। लेकिन शुरूआती दो झटको के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये ईशान किशन और चौथे नंबर पर आये श्रेयस अय्यर ने टीम की नैया को पार लगाया। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। इसके बाद जीत के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा कि,

“ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से भिड़ने की योजना थी क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है। जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया है। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई।”

Tags: भारतीय टीम, शिखर धवन, साउथ अफ्रीका,