IND vs RSA: टीम इंडिया के इस घातक प्लेयर को मौका ना देकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी भूल, अकेले सीरीज जीताने का रखता है दम

By Akash Ranjan On June 4th, 2022
IND vs RSA: टीम इंडिया के इस घातक प्लेयर को मौका ना देकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी भूल, अकेले सीरीज जीताने का रखता है दम

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इसलिए टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) सौंपी गई है। टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है, लेकिन भारत के चयनकर्ताओं ने इस एक घातक खिलाड़ी को टीम में ना ले कर शायद बहुत बड़ी भूल कर दी है।

इस प्लेयर को नहीं दी गई जगह

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में जगह नहीं दी है। संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने फाइनल तक का सफर तय किया था। संजू ने अपने बल्ले से IPL-15 में भी 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स को कई मैच जीतए है। संजू बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे। फिर भी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया।

श्रीलंका सीरीज में थे शामिल

संजू सैमसन (Sanju Samson) को फरवरी में हुई श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। संजू की विकेटकीपिंग स्किल कमाल की है। संजू का अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता था। संजू के अच्छे प्रदर्शन को हमेशा से ही नजरअंदाज किया गया। उनकी जगह सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ज्यादा मौके दिए। इसी वजह से संजू आज तक टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए। संजू ने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं।

 

संजू सैमसन (Sanju Samson) क्लासिक बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं। वह अपनी पारी को समय लेकर आगे बढ़ाते हैं, लेकिन जब एक बार वह क्रीज पर सेट हो जाते हैं। उसके बाद विस्फोटक पारी खेलते हैं। उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत और ईशान किशन को मौका दिया गया है, जोकि बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम:

लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

Tags: IND vs SA, टीम इंडिया, संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका,