IND vs SA: रितुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन से अब खुश होंगे कोच राहुल द्रविड़, ओपनिंग स्लॉट के लिए बुकिंग हुई बंद

By Akash Ranjan On June 15th, 2022
IND vs SA: रितुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन से अब खुश होंगे कोच राहुल द्रविड़, ओपनिंग स्लॉट के लिए बुकिंग हुई बंद

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आक्रामक रूप देखने को मिला है। पॉवरप्ले में उन्होंने एनरिक नोर्त्जे (Anrich Nortje) को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने उनके एक ही ओवर में रनों की झड़ी लगा दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम (Team India) को रितुराज ने शानदार शुरूआत दिलाई।

पहले 2 मैचों में रितुराज गायकवाड़ हुए थे फेल

रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टी20 सीरीज के पहले 2 मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। लेकिन आज खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में (IND vs SA) तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) की लगातार 5 गेंद पर 5 चौके जड़े। वे 57 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने 5 मैच में 63 रन बनाए थे। 23 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था।

एक ओवर में लगाए बैक 2 बैक 5 चौके

25 साल के रितुराज ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया। फिर दूसरी गेंद पर वाइड मिड ऑन पर नॉर्किया पर शाॅट खेलकर 4 रन बटोरे। अगली 3 गेंद पर उन्होंने फिर चौका लगाया। इसमें एक चौका लेग बाई के रूप में मिला। हालांकि वे अंतिम गेंद पर रन नहीं बना सके। ओवर में कुल 20 रन बने। रितुराज गायकवाड़ 35 गेंद पर 57 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज का शिकार हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की।

ओपनिंग स्लॉट के लिए बुंकिंग बंद

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी 20 सीरीज में पहले दो मैचों में रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) फेल साबित हुए थे। इसकी वज़ह से गायकवाड़ को चारों तरफ़ से आलोचना मिल रही थी। उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा था।

ऐसे में रितुराज के साथ साथ टीम इंडिया को भी इस ख़राब प्रदर्शन का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा था। लेकिन आज के मैच में रितुराज की क्लासिक बैटिंग देख कर टीम के कोच और कप्तान ख़ुश ज़रूर होंगे। आज के इस शानदार प्रदर्शन पर से रितुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के ओपनिंग स्लॉट के लिए बुंकिंग बंद कर दी है।

Tags: IND vs SA, ईशान किशन, राहुल द्रविड़, रितुराज गायकवाड़,