IND vs SA: जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने इन खिलाड़ियो को दिया सारा क्रेडिट, टीम की कमज़ोर कड़ी पर कह दी बड़ी बात

By Akash Ranjan On June 15th, 2022
IND vs SA: जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने इन खिलाड़ियो को दिया सारा क्रेडिट, टीम की कमज़ोर कड़ी पर कह दी बड़ी बात

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में भारतीय टीम को 2 मैचों के इंतजार के बाद जीत हासिल हो चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr ys Rajasekhara Reddy Stadium, Visakhapatnam) में खेला गया। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहल बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए 180 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका महज 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। लिहाजा, 48 रन से भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं, भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं।

कप्तान ऋषभ पंत ने इन्हें दिया जीत का सारा क्रेडिट

दरअसल, लगातार दो टी-20 मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की है। इस मुकाबले में एक ओर जहाँ भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बल्ले से शानदार पारी खेली। वहीं, जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (IND vs SA Rishabh Pant Interview) ने कहा कि,

“मैंने रणनीति के अमल के बारे में बात की थी और आज हमने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों से यही देखा। हमने सोचा था कि हमने लगभग 15 रन कम बनाए थे लेकिन हम उसके बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहे थे; गेंदबाज़ों ने शानदार काम किया। विशेष रूप से भारत में स्पिनर, बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए बीच के ओवरों में बड़ी भूमिका निभाते हैं।”

मिडिल ऑर्डर के ख़राब प्रदर्शन पर बोले ऋषभ पंत

बता दें कि पिछले दो मुकाबले में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। खुद टीम के कप्तान रन बनाने के लिए बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी को लेकर यह सांत्वना दी है कि वह जल्द ही इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने (IND vs SA Rishabh Pant Interview) कहा,

“मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छी बात है (मध्यक्रम का प्रदर्शन नहीं करना), लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नए बल्लेबाज़ों के लिए सीधे प्रहार के लिए जाना मुश्किल है। हम अगले मैच में सुधार करने की कोशिश करेंगे।”

Tags: IND vs SA, ऋषभ पंत, भारत और साउथ अफ्रीका,